मैनेजर की शादी में देरी से पहुंचे Kartik Aaryan को पड़ी जोरदार डांट, एक्टर बोले- ‘मैं तेरे चौथे फेरे पर आया हूँ’  

Janhvis Wedding:कार्तिक आर्यन अपनी मैनजेर जान्हवी की शादी में देरी से पहुंचते है, जिसके लिए उनकी मैनजेर उन्हें खूब डांट लगाती है। तभी कार्तिक उनसे कहते है कि ‘मैं तेरे चौथे फेरे पर आया हूँ।’

Janhvis Wedding: मैनेजर की शादी में देरी से पहुंचे Kartik Aaryan को पड़ी जोरदार डांट

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की दमदार कमाई जारी है। जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ रूपए के क्लब में शामिल होने जा रही है। कार्तिक आर्यन इस समय ‘भूल भुलैया 2‘ की सक्सेस तो एन्जॉय कर ही रहे है लेकिन अभी भी वे अलग-अलग जगह पर जाकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। अपने बीजी शेड्यूल से थोड़ा सा समय निकलकर कार्तिक अपनी मैनजेर जान्हवी की शादी में पहुंचे।

कार्तिक को अपनी मैनेजर से पड़ी जोरदार डांट

कार्तिक आर्यन ने अपनी मैनजेर की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोगों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। एक वीडियो में कार्तिक की मैनेजर जान्हवी उन्हें देरी से आने पर डांट लगती नजर आ रही है। जान्हवी कहती है- ‘कार्तिक आर्यन मेरी शादी में देरी से आए, यह नोट कर लीजिए। वह असली शादी के वक्त यहां नहीं थे। इसके बाद कार्तिक जवाब देते है कि- ‘मैं तेरे चौथे फेरे पर आया।’ तभी जान्हवी कहती है, ‘जस्ट शट अप।’

दूल्हा-दुल्हन को यूं दी बधाई

कार्तिक आर्यन ने शादी की ये तस्वीरें शेयर करते हुए दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, कुछ नहीं लेकिन खूबसूरत, बधाई हो  जान्हवी, रुस्तम जी इनका ख्याल रखना।’

यह भी पढ़े: ‘भूल-भुलैया 2’ की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Kartik Aaryan, देखिए तस्वीरें और वीडियो 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top