Kartik Aaryan: छोटे बाल, चेहरे पर घाव और भारत का ब्लेजर पहने दिखे कार्तिक आर्यन, ‘चंदू चैम्पियन’ से एक्टर का फर्स्ट लुक आउट 

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं हाल ही में इस फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट लुक सामने आया है।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। कार्तिक इस समय बैक टू बैक हिट फ़िल्में दे रहे है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। वहीं कार्तिक ने बीते दिनों कबीर खान के साथ अपनी नई फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) का ऐलान किया था। बता दे की कार्तिक इन दिनों लंदन में इसी फिल्मं की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। वहीं अब इस फिल्म  से उनका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है।

चंदू चैंपियन से Kartik Aaryan का फर्स्ट लुक आउट

दरअसल मेकर्स ने हाल ही में फिल्म चंदू चैंपियन से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। सामने आए पोस्टर में कार्तिक आर्यन छोटे बालों में  नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने भारत का ब्लेजर पहना हुआ है। वहीं उनके चेहरे पर कुछ चोट के घाव भी देखे जा सकते है। इस दौरान वे गंभीर लुक देते नजर आ रहे है।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘जब आपके सीने पर इंडिया लिखा होता है तो यह एक अलग फीलिंग होती है। एक रियल हीरो की भूमिका निभाने पर मुझे गर्व है। एक आदमी जो हार मानने से इंकार कर देता है।’

कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन

बता दे कि चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपने जीवन में लाख परेशानियों के बाद भी हार नहीं मानता। इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन पहली बार डायरेक्टर कबीर खान के साथ काम करेंगे। वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। पिछले कंई दिनों से इस फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है। यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top