कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘लुका छुप्पी’ के 5 साल पुरे होने पर शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, कहा-‘इस फिल्म ने मुझे एक अलग पहचान दी’

Luka Chuppi: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुप्पी’ को आज 5 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर कार्तिक ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।

5 Years of Luka Chuppi: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुप्पी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था। वहीं आज इस फिल्म को 5 साल पुरे हो गए है। इस  खास मौके पर कार्तिक ने इस फिल्म से एक थ्रोबैक  वीडियो शेयर करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई है।

Luka Chuppi: लुका छुप्पी के 5 साल पुरे होने पर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया ये वीडियो

लुका छुप्पी के 5 साल पुरे होने पर कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से अपने किरदार यानि गुड्डू की बिदाई का एक वीडियो शेयर किया। है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘ये फिल्म सोनू के टीटू के ठीक बाद रिलीज हुई और इस फिल्म ने मुझे बहुत अधिक मान्यता दिलाई। लुका छुप्पी की पूरी टीम और दर्शकों को धन्यवाद।’

लुक्का छुप्पी स्टारकास्ट

बता दे कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक टीवी रिपोर्टर विनोद ‘गुड्डू’ शुक्ला का किरदार निभाया था जिसे अपनी इंटर्न रश्मि त्रिवेदी (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है। शादी से पहले दोनों कुछ दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते है। वहीं इसके बाद दोनों फैमिली से छुपकर कैसे शादी करते है, फिल्म कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, विनायक पाठक और अतुल श्रीवास्तव सहित कंई सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे। वहीं 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

कार्तिक और कृति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात करें कार्तिक और कृति की अपकमिंग फिल्मों की तो इस समय दोनों के पास कंई प्रोजेक्ट्स है। कृति की फिल्मों की बात करे तो वे जल्द ही ‘द क्रू’, और ‘दो पत्ती’, सहित कंई फिल्मों में नजर आंएगी। वहीं कार्तिक आर्यन के पास भी ‘आशिकी 3’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘चंदू चैंपियन’ सहित कंई फिल्में है।

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की केमस्ट्री ने मचाया धमाल, रिलीज हुआ Bhool Bhulaiyaa 3 का रोमांटिक गाना 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version