Site icon 4PILLAR.NEWS

Sreeleela संग इश्क लड़ाते नजर आएँगे कार्तिक आर्यन, अनुराग बसु की फिल्म में दिखेगा रोमांटिक अंदाज 

Sreeleela संग इश्क लड़ाते नजर आएँगे कार्तिक आर्यन, टीजर देख फैंस बोले- 'आशिकी 3'

कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर जारी हो गया है। इस टीजर में कार्तिक Sreeleela संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी का टीजर रिलीज हो गए है। बता दे कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ श्रीलीला (Sreeleela) नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

Sreeleela और कार्तिक आर्यन इस फिल्म में आएँगे नजर

दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी का टीजर जारी किया है। इस वीडियो में उनके साथ श्रीलीला भी नजर आ रही है। इस दौरान दोनों को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। वहीं कार्तिक लंबी दाढ़ी और बिखरे हुए बालों के साथ नजर आ रहे है। इसके साथ ही उन्हें उन्हें गिटार बजाते और मशहूर गाना ‘तू मेरे आशिकी है’ गाते हुए देखा जा सकता है।

यह भी देखें: Kartik Aaryan: करोड़ों कमाने वाले कार्तिक आर्यन को आज भी माँ से मिलती है पॉकेट मनी, कहा- ‘मुझे मालूम नहीं मेरे अकॉउंट में कितना पैसा’

फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट

बता दे कि इस फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है। हालाँकि फैंस कयास लगा रहे है कि ये फिल्म ‘आशिकी 3’ हो सकती है। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ एक ने लिखा, ‘साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है।’  एक ने लिखा, ‘ कार्तिक आपका ये लुक मुझे काफी पसंद आया।’

कब रिलीज होगी ये फिल्म

बता दे कि इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के बैनर तले हो रह है। वहीं इस मूवी को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें: कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘लुका छुप्पी’ के 5 साल पुरे होने पर शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, कहा-‘इस फिल्म ने मुझे एक अलग पहचान दी’

Exit mobile version