Site icon 4PILLAR.NEWS

Shehzada Collection: कार्तिक आर्यन, कृति सेनन की शहजादा फिल्म ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़

Shehzada box: शहजादा फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

Shehzada box:रोहित धवन के निर्देशन में बनी शहजादा फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फैंस को कार्तिक और कृति की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है।

Shehzada box: शहजादा फिल्म ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर  जबरदस्त कमाई कर रही है। जबकि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की शहजादा फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। हालांकि, कमाई के मामले शहजादा अभी भी पठान से दूर नजर आ रहा है। लेकिन शहजादा की कमाई धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई शहजादा फिल्म को महाशिवरात्रि के त्यौहार पर देखने के लिए दर्शकों को ज्याद भीड़ हुई। जिसके चलते शहजादा की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है।

फिल्म शहजादा की कमाई

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की शहजादा फिल्म ने रिलीज के दिन 6 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 लाख 65 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में शिवरत्रि के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि हुई है। आज रविवार की छुट्टी होने का भी शहजादा की कमाई पर अच्छा असर पड़ेगा।

इन फिल्मों से है टक्कर

कृति और कार्तिक की शहजादा फिल्म की कई फिल्मों से पर्दे पर टक्कर नजर आ रही है। शाहरुख और दीपिका पदुकोण को पठान फिल्म शहजादा को आगे बढ़ने से रोक रही है। वहीँ, हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी एंट मैन एंड द वास्प से भी कड़ी टक्कर हो रही है।

Exit mobile version