कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, मेकर्स ने बुर्ज खलीफा से किया ऐलान
जून 9, 2024 | by
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मेकर्स ने इस बात की ऐलान बुर्ज खलीफा से किया है।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आने वाले है। कार्तिक इन दिनों जोरों-शोरों से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। वहीं अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। निर्माताओं ने बेहद शानदार तरीके से एडवांस बुकिंग ओपन होने के बारे में जानकारी दी है।
बुर्ज खलीफा पर दिखाई गई चंदू चैंपियन की झलक
दरअसल मेकर्स ने दुबई स्थित बुर्ज खलीफा से एडवांस बुकिंग ओपन होने की जानकारी दी है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर चंदू चैंपियन मूवी का वीडियो चल रहा है। इस दौरान इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और एक्टर कार्तिक आर्यन भी वहां मौजूद रहे। बुर्ज खलीफा पर अपनी फिल्म की झलक देखते ही उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ देखी जा सकती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “हमारे चैंपियंस ने बुर्ज खलीफा से एडवांस बुकिंग की शुरुवात की। एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है, अपनी टिकट बुक करें।”
कब रिलीज होगी ये फिल्म
बता दे कि इस चंदू चैंपियन का निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गानें पहले ही रिलीज हो चुके है। वहीं यह फिल्म पांच दिन बाद यानि 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
RELATED POSTS
View all