Kiara Don 3: फरहान अख्तर की Don 3 में कियारा आडवाणी की एंट्री

Kiara Don 3 : अभिनेता और फिल्ममेकर फरहान अख्तर की डॉन 3 में कायरा आडवाणी लीड रोल करेंगी। डॉन 3 के मेकर्स ने ये घोषणा कर कियारा अडवाणी को चौंका दिया।

अमिताभ बच्चन की डॉन के बाद शाहरुख खान की डॉन 2 रिलीज हुई थी। अब डॉन 3 की शूटिंग की तैयारियां चल रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह डॉन का लीड रोल करते हुए नजर आएंगे। वहीं, कियारा अडवाणी फीमेल लीड रोल करती हुई नजर आएँगी। फिल्ममेकर्स ने कियारा अडवाणी को लेकर घोषणा की है। एक्सेल मूवीज ने डॉन 3 में कियारा अडवाणी की एंट्री को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,” कियारा अडवाणी का डॉन 3 यूनिवर्स में वेलकम है। ”

Kiara Don 3: फिल्म डॉन 3

डॉन 3 फिल्म में कियारा अडवाणी को एंट्री को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक्सेल मूवीज के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। काफी लोग कायरा अडवाणी की एंट्री को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ‘शाहरुख के बिना डॉन 3 नहीं बन सकती’ कह रहे हैं। एक ने लिखा,” पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इनसे बेहतर कोई नहीं है। ” वहीं, दूसरे ने लिखा,” मुबाकर हो। ” तीसरे ने कमेंट में लिखा,” कॉमेडियन को डॉन बना रहे हो। ” इस तरह लोग मिले जुले कमेंट कर रहे हैं। बता दें, ये पहली बार है जब कियारा अडवाणी और रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर एक साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

डॉन 3 स्टार कास्ट

रणवीर सिंह और कियारा अडवाणी के अलावा डॉन 3 फिल्म में रितेश देशमुख, फरहान अख्तर और ऋचा पाठक अहम भूमिका में नजर आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *