National

Kinshuk Vaidya: किंशुक वैद्य ने दीक्षा नागपाल संग रचाई शादी, शाकालाका बूम बूम में निभाया था संजू का रोल

Kinshuk Vaidya and Diksha Nagpal Wedding: टीवी धारावाहिक शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग शादी रचा ली है।

Kinshuk Vaidya और Diksha Nagpal की शादी

90 के दशक में सुपरहिट टीवी धारावाहिक शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य ने अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग शादी रचा ली है। किंशुक और दिशा ने शनिवार को सात फेरे लिए। इससे पहले दोनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकसाथ वोट डाला था।

Kinshuk Vaidya ने Diksha Nagpal संग लिए सात फेरे

संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य ने 23 फरवरी को अलीबाग स्थित वेन्यू में सादे शादी समारोह में दीक्षा  नागपाल संग सात फेरे लिए। कपल की शादी में उनके रिश्तेदार और नजदीकी दोस्त शामिल हुए।

अपने जीवन के इस खास अवसर पर किंशुक ने लाल रंग की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं दीक्षा नागपाल ने शादी के मौके पर पारंपरिक महाराष्ट्रियन परिधान पहना हुआ था। दीक्षा ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी। शादी के जोड़े में दूल्हा दुल्हन काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे।

Kinshuk Vaidya और Diksha Nagpal 9 साल तक रहे रिलेशनशिप में

नवविवाहित जोड़े को फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक बधाइयां दे रहे हैं। बता दें, किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल वर्ष 2015 से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने इसी वर्ष अगस्त में सगाई रचाई थी। दोनों ने हाल ही में महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में मतदान किया था।

किंशुक वैद्य ने वोटिंग के दौरान की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,” एक जिम्मेदार नागरिक बनिए। बाहर निकलिए और मतदान कीजिए। महाराष्ट्र में बदलाव लाने की जरूरत है। नवनिर्माण करते हैं हैं महाराष्ट्र का। ” उनकी इस पोस्ट पर दीक्षा जबरदस्त कमेंट किया।

ये भी पढ़ें, Sanju Samson ने छक्के से घायल लड़की को दी अपनी मैच फीस

Marriage of Kinshuk Vaidya and Diksha Nagpalदीक्षा नागपाल ने संजू की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,” आज एक जिम्मेदारी खत्म हुई है। चलो अब शादी की तैयारी करते हैं और जीवन की नई जिम्मेदारी उठाते हैं। “

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *