4pillar.news

Akshay Kumar फिल्मों के अलावा कहां-कहां से करते हैं तगड़ी कमाई

नवम्बर 18, 2024 | by pillar

Know from where Akshay Kumar earns big money apart from films

Akshay Kumar फ़ोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के छठे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी हैं। जानिए अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा और कहां-कहां से तगड़ी कमाई करते हैं।

Akshay Kumar का जन्मदिन

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने 9 सितंबर 2020 को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। अक्षय 53 के होने के बाद भी 32-33 के ही नजर आते हैं। उनकी फिटनेस का राज नियमित एक्सरसाइज है।

Akshay Kumar की कमाई

अब अक्षय कुमार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चौथे सेलेब्रिटी कैसे बने, इस बात के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। अक्षय कुमार फिल्मों में अभिनय की तगड़ी फीस लेने वाले अभिनेता हैं। फिल्मों में काम कर कमाई करने के अलावा अक्षय कुमार कई ऐसी जगहों से तगड़ी कमाई करते हैं ,जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। चलिए, हम आपको बताते हैं अक्षय की तगड़ी कमाई का राज क्या है।

Akshay Kumar का टीवी चैनल

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का एक टीवी चैनल है। जिसका नाम ‘बेस्ट डील टीवी’ है। ये होम शॉपिंग टीवी चैनल है। जिसको साल 2015 में लॉन्च किया गया था। यह चैनल फ्री टू एयर है और डीटीएच और केबल पर उपलब्ध है।  ये भी पढ़ें :अक्षय कुमार का गोवा में भी है एक शानदार घर,जहां करते हैं ये काम

Akshay Kumar का मोबाइल गेम

चीन के साथ सीमावर्ती इलाकों में तनाव होने के कारण पिछले दिनों भारत में PUBG गेम को बैन कर दिया गया था। सभी बच्चे-किशोर-युवा जानते हैं कि पबजी गेम की मालिक चीनी कंपनी इससे बहुत पैसा कमा रही थी। हाल ही में अक्षय कुमार ने PUBG की जगह FAU-G बैटल रॉयल गेम लॉन्च करने की घोषणा की थी। अक्षय ने इस गेम को लॉन्च करते समय ये भी घोषणा की थी कि इस ऐप से होने वाली इनकम का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर एनजीओ को दान किया जाएगा।

Akshay Kumar की स्पोर्ट्स टीम

बॉलीवुड के खिलाडी सेहत को लेकर काफी सजग रहते हैं। इसी वजह से वे देश में खेलों को बहुत महत्व देते हैं। जी हां, अक्षय कुमार एक कबड्डी टीम के मालिक हैं। जिसका नाम खालसा वारियर्स है।

Akshay Kumar का प्रोडक्शन हाउस

अक्की ने साल 2008 में पिता और पत्नी के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। जिसका नाम उनके पिता के नाम पर ‘हरिओम प्रोडक्शंस’ है। इस प्रोडक्शन हाउस में उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर ‘रुस्तम’ हॉलीडे ,सिंह इज किंग ,एयरलिफ्ट और पैड मैन जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में बनाई हैं।

Akshay Kumar ने बर्थडे पर किया अपनी नई फिल्म ‘भूत बंग्ला’ का ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी ये फिल्म 

इन सबके के अलावा अक्षय कुमार टीवी एड से भी पैसे कमाते हैं। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मैं 100 करोड़ कमा सकता हूं तो इससे ज्यादा भी कमा सकता हूं।

RELATED POSTS

View all

view all