बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस में बारे में हमेशा सख्त रहती है। सेहत को लेकर समझौता नही करती। शिल्पा शेट्टी को योग के लिए भी जाना जाता है।
शिल्पा शेट्टी का जन्म आज ही के दिन 8 जून 1975 को कर्नाटक के मैंगलोर शहर में हुआ था। शिल्पा आज 44 साल की हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शेट्टी ने डिलीवरी के तीन महीने बाद अपना 21 किलो वजन घटाया था। शिल्पा आज भी बॉलीवुड में फिटनेस आइकन मानी जाती हैं।शिल्पा अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं। लिमिटेड कार्बोहाइड्रेट्स ,बैलेंस्ड प्रोटीन ,हरी सब्जी और फल उनकी डाइट का हिस्सा हैं।
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Bollywood actress Shilpa Shetty )अपनी फिटनेस के लिए खान-पान पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ योग भी करती हैं। शिल्पा शेट्टी ने कई बार योगगुरु बाबा रामदेव के साथ भी योग किया है। पिछले कई सालों से शिल्पा बाबा रामदेव को फॉलो कर रही हैं। एक बार शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाबा रामदेव उनके लिए भाग्यशाली हैं।
View this post on Instagram
This is how our Mother’s Day started… “Family that does yoga together stays healthy together.”🧘🏾♂️♥️🧿 Happy Mother’s Day to you MA @sunandashetty10, for being the bestest mom evvvveeeerr.. Love is an understatement,I eulogise you 😇 Happy Mother’s Day to all those wonderful, strong , multitasking supermoms .. My wish and prayer for you all, is that you are in the pink of health.. always. Take care of yourself to be able to take care of your family.🤗♥️ #holiday #gratitude #gratitude #kohsamui #samujanavillas #happymothersday #motherhood #unconditionnallove #bond #yogi #meditation #swasthrahomastraho
शिल्पा ने बताया की जब वह कमर के दर्द से जूझ रही थी तो उन्होंने योग शुरू किया था। योग शरीर के अंदर और बाहर दोनों तरह की मजबूती देता है। योग प्राकृतिक रूप से किसी भी बीमारी से बचाता है। शिल्पा के अनुसार ऐसा खाना चाहिए जिसमें वसा कम हो। तली हुई चीज़ों से परहेज करना चाहिए। शिल्पा की फिटनेस ऐप सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। शिल्पा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फिट रहें के तरीके बताती रहती है।
प्रातिक्रिया दे