Dharmendra Nowadays: जानेमाने अभिनेता ‘माचोमैन’ धर्मेंद्र का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके कई डायलॉग आज भी बॉलीवुड में पसंद किए जाते हैं।
Dharmendra Nowadays: जानिए आजकल क्या कर रहे है बॉलीवुड के माचोमैन धर्मेंद्र
अभिनय की दुनिया में अपना परचम लहरा चुके धर्मेंद्र आजकल अपने पंजाबी स्टाइल में जी रहे हैं। जी हां,जैसा की पंजाब और हरियाणा की पह्चान कृषि प्रधान राज्य के रूप में होती है। धर्मेंद्र भी एक्टिंग के दुनिया के साथ-2 खुद को रिलेक्स करने के लिए खेती-बाड़ी कर रहे हैं। वैसे तो उन्होंने नेशनल हाईवे पर अपना होटल भी खोला हुआ है। लेकिन वह खेतों में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं।
किसानी करते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र आजकल अपने इंस्टाग्राम पर खेती-बाड़ी के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। कभी किसी वीडियो में सब्जी उगाते हुए नजर आते हैं तो कभी पालतू जानवरों के साथ नजर आते हैं। उनके वीडियो को प्रशंसक बहुत पसंद करते हैं।
माचोमैन ने विदेशी घास बिछवाई
आज धर्मेंद्र ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें आपका धर्म विदेशी घास की कारपेट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र विदेशी घास बिछाते हुए नजर आ। साथ ही अपने फैंस को उसके बारे में भी बता रहे हैं।
सनी ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा है। ‘मेरे पापा।’
धर्मेंद्र के फिल्म शोले वाले रोल को दर्शक आज भी पसंद करते हैं ,उनके डायलॉग ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’और ‘मां कसम’ जैसे बहुत पसंद हैं।
- इरफ़ान खान के वो डायलॉग जो हमेशा याद रहेंगे
- Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिटल कियारा के साथ बोला ‘शेरशाह’ फिल्म का डायलॉग, बच्ची के एक्प्रेशन देख हैरान रह गए लोग
- Video: सपना चौधरी ने पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोलकर सोशल मीडिया पर लगाई आग
- धर्मेंद्र और आशा पारेख की 60 साल पुरानी जोड़ी को एकसाथ देखकर फैन हुए गदगद, माचोमैन के डायलॉग ने तो दिल ही जीत लिया, देखें वीडियो