Site icon 4PILLAR.NEWS

जरीन खान के खिलाफ कोलकाता कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानिए क्या है मामला

Zarine Khan के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानिए क्या है मामला

Zarine Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Zarine Khan के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

सलमान खान के साथ वीर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जरीन खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सियालदाह की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एक्ट्रेस के खिलाफ एक कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

क्या है मामला ?

जरीन खान के खिलाफ वर्ष 2018 में छह आयोजनों में शामिल न होने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। एक्ट्रेस पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता, 24 परगना सहित छह जगहों पर काली पूजा के कार्यक्रमों में शामिल शामिल न होने की शिकायत दर्ज कराई गई। ये शिकायत एक इवेंट मैनेजिंग कंपनी की तरफ से कोलकाता के नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद नारकेलडांगा पुलिस थाने ने सियालदाह की अदालत में आरोप पत्र पेश किया।

अभिनेत्री का बॉलीवुड डेब्यू

जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में सलमान खान की वीर फिल्म से की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया। इसके कुछ दिनों बाद ही जरीन खान के लुक की तुलना कटरीना कैफ से की जाने लगी। इसके बाद जरीन खान फिल्म इंडस्ट्री से गायब सी हो गई।

खुद जरीन खान ने एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ से खुद की तुलना को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। जरीन ने कहा था,” जब भी मेरी तुलना कटरीना कैफ से होती है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है। क्योंकि मैं खुद उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे उनकी सुंदरता पसंद है। लेकिन इस तुलना का मेरे करियर पर उल्टा प्रभाव पड़ा है। मुझे अपनी स्किल साबित करने का मौका नहीं मिला। ” Published on:  Sep 18, 2023 at 07:28

Exit mobile version