पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में जल्द आ सकता है फैसला
जुलाई 4, 2019 | by pillar
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव केस पर इसी महीने फैसला आने की संभावना है। जाधव का मामला अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में लंबित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा ,” Kulbhushan Jadhav मामले में कुछ हफ्तों फैसले घोषणा होगी। इस केस में मौखिक जानकारी साझा कर दी गई है। फैसले की घोषणा इंटरनेशनल कोर्ट करेगा। तारीख की घोषणा भी उन्ही द्वारा होगी। ” न्यूज़ एजेंसी एएनआई विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए ट्वीट किया। एएनआई ने लिखा ,” रवीश कुमार, एमईए, उन रिपोर्टों पर कि कुछ हफ्तों में कुलभूषण जाधव मामले में फैसला सुनाया जाएगा। मामले में मौखिक जानकारी दे दी गई है। फैसले की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा की जानी है। उनके द्वारा तिथि की घोषणा की जानी है। ”
Raveesh Kumar, MEA, on reports that verdict in #KulbhushanJadhav case will be announced in a few weeks: Oral submissions have been made in the case. The verdict has to be announced by the International Court of Justice. The date has to be announced by them pic.twitter.com/BMoHjn0lh0
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इसके अलावा भारत ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की करवाई महज एक दिखावा है। दाऊद इब्राहिम कहां है ,ये किसी छिपा हुआ नहीं है। हम सामान्य संबंध चाहते हैं जो आतंकवाद से मुक्त हों। एक दिन पहले हाफिज सईद के खिलाफ आतंक के वित्तपोषण मामले में जो केस दर्ज किया गया है, वह पाकिस्तान पर बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण है।
Sources: Pronouncement of judgment by International Court of Justice in Kulbhushan Jadhav case, to be later this month pic.twitter.com/Zmo6LRiI4L
— ANI (@ANI) July 4, 2019
RELATED POSTS
View all