COVID-19 infected patients in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की आज 18 जुलाई की रिपोर्ट बहुत चौंकाने वाली आई है। देश में पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 18 जुलाई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या एक मिलियन पार कर चुकी है। देश कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1038,716 पहुंच गई है। जिसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 358692 है। वहीँ कोरोना के कारण अब तक 26273 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ,बीते 24 घंटे में 34884 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 671 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
अगर राज्यों की रिपोर्ट देखें तो कई राज्यों के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। महाराष्ट्र में 8308 ,तमिलनाडु में 4538 ,कर्नाटक में 3693 ,आंध्रप्रदेश में 2602 ,पश्चिम बंगाल में 1894 और बिहार में 1825 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। ये आंकड़े उन राज्यों के हैं जहां पिछले एक दिन में 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बाकि राज्यों की रिपोर्ट देखने के लिए मंत्रालय की आधिकारिक रिपोर्ट यहां देखें।
वहीँ बात करें,पिछले 24 घंटे में राज्यों में मौत के आंकड़ों की तो ,महाराष्ट्र में 258 ,कर्नाटक में 115 ,तमिलनाडु में 79 ,आंध्रप्रदेश में 42 ,उत्तर प्रदेश में 38 ,दिल्ली में 26 और वेस्ट बंगाल में 26 कोरोना मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। ये भी पढ़ें : Coronavirusupdates: जानिए क्या होता है लॉकडाउन
अच्छी बात ये है कि कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब तक देश में 653750 मरीज कोविड को हराकर ठीक हो चुके हैं।
RELATED POSTS
View all