भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक देश भर में कुल 3936747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 4 सितंबर 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों संख्या 3936747 हो गई है। जिनमें से से एक्टिव मरीजों की संख्या 831124 है। वहीँ अब तक देश भर में कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 3037151 पहुंच गई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में 83341 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1096 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 3 सितंबर 2020 तक 46679145 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अकेले 3 सितंबर को 1169765 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
भारत में जितनी भी कोरोना वायरस टेस्टिंग हो रही है ,उनमें से 7.12 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीँ देश भर में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 77.14 प्रतिशत चल रहा है। फिलहाल कोरोना वायरस महामारी से होने वाली मौतों की दर 1.73 प्रतिशत चल रही है।
प्रातिक्रिया दे