लिसीप्रिया कँगुजम ने पीएम मोदी से मन की बात में ऑक्सीजन की बात करने का आग्रह किया
अप्रैल 25, 2021 | by pillar
जलवायु एवं पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कँगुजम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मन की बात कार्य्रकम में ऑक्सीजन की बात करने आग्रह किया है ।
भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण 2 लाख के लगभग मरीजों की मौत हो चुकी है । कोविड महामारी के दौर में ज्यादातर लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में दम तोड़ रहे हैं । देश के ज्याददातर अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन ,जरूरी दवाइयां ,स्टाफ के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं । देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर लिसीप्रिया कँगुजम ने आज रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑक्सीजन पर बात करने का आग्रह किया है । लिसीप्रिया कँगुजम ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से यह बात कही है ।
Today, we want to hear #OxygenKiBaat! 🙏🏻
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) April 25, 2021
लिसीप्रिया कँगुजम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ,” आज हम ऑक्सीजन की बात सुनना चाहते हैं । ” इस ट्वीट के साथ उन्होंने हाथ जोड़कर आग्रह करने वाली इमोजी भी साझा की है । लिसीप्रिया कँगुजम के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । इस ट्वीट के अलावा उन्होंने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर रीट्वीट किया है । जिसमें दिल्ली के अस्पताल के डॉक्टर ऑक्सीजन की कमी के बार में बता रहे हैं ।
Doctors at Pentamed hospital in Delhi say they are running out of oxygen. dozens of lives hang in the balance here if they run out. #India #oxygen #covid19 #oxygenappeal pic.twitter.com/YlE0Hl0IEk
— Yogita Limaye (@yogital) April 25, 2021
योगिता लिमये द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में पेंटामेड अस्पताल के डॉक्टर अपनी व्यथा सुना रहे हैं । बीबीसी की पत्रकार योगिता ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा ,” दिल्ली के पेंटामेड अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वे ऑक्सीजन की से जूझ रहे हैं । अगर हम अस्पताल छोड़कर चले गए तो दर्जनों जानें अधर में लटक जाएंगी । ” ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में डॉक्टर कहते हैं,ऑक्सीजन की कमी के कारण रात भर सो नहीं पाते । सिस्टम की तरफ से हमें सिर्फ वादों अलावा कुछ नहीं मिल रहा है ।
RELATED POSTS
View all