Amar Singh Chamkila: पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की रविवार के दिन हत्या कर दी गई थी गई थी। बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर 25 से भी ज्यादा राउंड फायर किए थे।
सिद्दू मूसे वाला की तरह हुई थी Amar Singh Chamkila की हत्या
बाद में उन्हें मनसा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह ही पंजाब के एक मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जो आज भी एक पहेली बनी हुई है।
सिंगर अमर सिंह चमकीला की हत्या, जो बनी हुई है एक पहेली
अमर सिंह चमकीला पंजाबी सिंगर थे। जो अपने समय में काफी मशहूर हुए लेकिन एक स्टेज शो के दौरान भरी सभा के सामने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमर सिंह चमकीला इतना हिट हुए थे कि लोगों ने दूसरे गायकों के गाने सुनने बंद कर दिए थे। अपने 10 साल के करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए उस समय गाने कैसेट मैं रिकॉर्ड होते थे। उनके कैसेट बिकते थे बाकी सिंगर्स के नहीं बिकते थे।
कहां हुई थी अमर सिंह चमकीला की हत्या ?
8 मार्च 1988 को जालंधर से करीब 35 किलोमीटर दूर मेहसामपुर में उनका एक स्टेज शो आयोजित किया जाना था। वह अपनी गाड़ी से वहां पहुंचते हैं और उनकी पत्नी और गायिका अमरजोत कौर भी उनके साथ थी।
बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने की थी चमकीला की हत्या
वह जैसे ही गाड़ी से वहां उतरकर लोगों की भीड़ के बीच पहुंचते हैं। वह दोनों स्टेज की तरफ बढ़ रहे होते हैं। लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। इस हादसे में 5 लोगों को गोलियां लगी थी। इस गोलीकांड में अमर सिंह चमकीला उनकी पत्नी और उनके दो साथियों की मौत हो गई थी। हादसे में सिर्फ एक शख्स बचा था क्योंकि उसको सिर्फ एक गोली लगी थी।
दोनों के परिवारों ने नहीं दर्ज कराई एफआईआर
अमर सिंह चमकीला की मौत हत्या के बाद उसके परिवार ने पुलिस में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं करवाई और पुलिस ने भी मामले की कोई जांच नहीं की। हालांकि बाद में एक शिकायत दर्ज की गई जो किसी दूसरे व्यक्ति ने की थी।
कौन थे अमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला लुधियाना के पास एक गांव में दलित परिवार में जन्मे थे। वह लुधियाना की कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे। उसी दौरान उन्होंने अपने गाने लिखने और गाने शुरू कर दिए। बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए उनको एक महिला गायक की जरूरत थी और बाद में उनको अमरजोत कौर मिली। जिसके बाद दोनों की जोड़ी काफी हिट हो गई।
हालांकि उनके गाने अश्लील और मादक पदार्थों पर आधारित होते थे। उनके गानों की काफी डिमांड बढ़ गई थी। दूसरे गायकों की दफ्तर लगभग बंद हो गई थे। चमकीला पहले से शादीशुदा थे। लेकिन बाद में उन्होंने अमरजोत कौर से शादी कर ली थी। चमकीला एक दलित परिवार से था और अमरजोत कौर एक उच्च परिवार की लड़की थी। बताया जाता है कि उनके गाने डबल मीनिंग वाले होते थे।
अमर सिंह चमकीला की हत्या का कारण
अमरजीत चमकीला और अमरजोत कौर की हत्या की घटना चौंकाने वाली है। कहा गया था कि ऑनर किलिंग का मामला है। अमरजोत एक सिख परिवार से थी तो चमकीला एक दलित परिवार से था। दोनों को मार दिया गया।
कौन थे चमकीला के हत्यारे ?
हालांकि इस बारे में कोई सुबूत नहीं मिले। इसके साथ ही जिन्होंने गोलियां चलाई वह कभी पकड़े नहीं गए। उनकी मौत को दूसरी वजह खालिस्तानियों का नाराज होना बताया गया था। खालिस्तानी संगठनों ने उनको कई बार धमकी भी दी थी। वहीं एक अन्य वजह है बताई गई है कि कुछ गायकों का काम बंद हो गया था तो उनमें से कुछ ने सुपारी देकर चमकीला को खत्म करवा दिया।
प्रातिक्रिया दे