Site icon 4PILLAR.NEWS

Lionel Messi GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए कोलकाता पहुंचे, शाहरुख खान से की मुलाकात

Lionel Messi arrives in Kolkata for the GOAT India Tour 2025

Lionel Messi GOAT India Tour 2025: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लिओनेल मेसी शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां फैंस ने मेसी का जोरदार स्वागत किया। मेसी ने अभिनेता शाहरुख खान से मुलाकात की।

लिओनेल मेसी की भारत यात्रा

अर्जेंटीना के लीजेंड फूटबाल खिलाडी लिओनेल मेसी शनिवार तड़के 2:56 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। जहां हजारों फैंस ने ठंडी कड़क रात में मेसी का जोरदार स्वागत किया। प्रशंसकों ने अर्जेंटीना के झंडे लहराए और नारे लगाए। Lionel Messi की 14 साल बाद भारत की दूसरी यात्रा है। इससे पहले स्टार फुटबॉलर पहली बार 2011 में अर्जेंटीना बनाम वेनेजुएला फ्रेंडली मैच के लिए भारत आए थे। Lionel Messi GOAT India Tour 2025 के तहत भारत आए हैं। ये मल्टी सिटी टूर है। जो कोलकाता, नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में होगा।

Lionel Messi GOAT India Tour 2025

Lionel Messi अपने साथी खिलाड़ियों लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल के साथ तड़के 2:26 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। मेसी ने वर्चुअली श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया। यह दुनिया की सबसे ऊंची मेसी प्रतिमा बताई जा रही है।

लिओनेल मेसी ने शाहरुख खान से की मुलाकात

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान Lionel Mess से मिले। शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ पहुंचे। दोनों की मुलाकात के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। अबराम Lionel Mess के बड़े फैन हैं और उनका रिएक्शन काफी क्यूट लगा। शाहरुख ने पहले ही ट्वीट कर कहा था कि इस बार कोलकाता में दिन पूरी तरह ‘Messi ‘ वाला होगा।

साल्ट लेक स्टेडियम में लिओनेल मेसी का कार्यक्रम

Lionel Mess साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। यहां फेलिसिटेशन सेरेमनी, म्यूजिक-डांस, किड्स के साथ मास्टरक्लास और एग्जिबिशन मैच हुए। कुछ रिपोर्ट्स में 7×7 सेलिब्रिटी एग्जिबिशन मैच का जिक्र है। जिसमें शाहरुख खान, सौरव गांगुली, जॉन अब्राहम जैसे सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं। मोहन बागान ऑल-स्टार्स और डायमंड हार्बर ऑल-स्टार्स के बीच भी मैच हुआ। हालांकि, कुछ जगहों पर क्राउड अनरेस्ट की खबरें आईं, जहां फैंस मेसी की झलक न मिलने पर बोतलें फेंकने लगे और मेसी जल्दी चले गए।

लिओनेल मेसी के अगले कार्यक्रम

Lionel Messi GOAT India Tour 2025: फूटबाल के दिग्गज खिलाड़ी लिओनेल मेसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलने वाले हैं। कोलकाता के बाद लिओनेल मेसी हैदराबाद जाएंगे। जहां तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी के साथ मुलाक़ात कर सकते हैं। इसके बाद Lionel Mess मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। मेसी की भारत यात्रा से फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version