4pillar.news

संसद की कैंटीन में खाने पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म: लोक सभा स्पीकर ओम बिरला

जनवरी 19, 2021 | by pillar

Subsidy on food in Parliament’s canteen completely ended: Lok Sabha Speaker Om Birla

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद की कैंटीन में खाने पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद करने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा संसद सत्र शुरू होने से पहले की।

अब संसद भवन परिसर की कैंटीन में सांसदों को सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बात की जानकारी दी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा सांसदों व अन्य को संसद की कैंटीन के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी रोक दी गई है।

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद की कैंटीन को अब इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन चलाएगा। इससे पहले उत्तरी रेलवे के पास यह जिम्मेदारी थी। संसद की कैंटीन में एक थाली की कीमत 35 रूपये थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सब्सिडी समाप्त किए जाने से लोकसभा सचिवालय को 8 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत होगी।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4:00 से 8:00 बजे तक होगी।

ओम बिरला ने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोरोनावायरस जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा। सांसदों के रेजिडेंट के निकट उनके rt-pcr कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all