Lovely Professional University ने लगाया अमेरिकी उत्पादों पर बैन

ट्रंप के टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब, LPU ने लगाया US उत्पादों पर बैन

Lovely Professional University ने अमेरिकी कोल्ड ड्रिंक्स पर बैन लगाने की घोषणा की है। LPU ने ये कदम US Tariffs के जवाब में उठाया है। चांसलर अशोक कुमार मित्तल ने इस बात को घोषणा की।

Lovely Professional University ने लगाया अमेरिकी कोल्ड ड्रिंक्स पर बैन

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने विश्विद्यालय के कैंपस में सभी अमेरिकी सॉफ्ट ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। जिसके बाद कैंपस में कोका कोला, पेप्सी और स्प्राइट जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स पर बैन रहेगा। यह प्रतिबंध 27 अगस्त से लागू कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने इसे “स्वदेशी आंदोलन” 2.0 का हिस्सा बताया है। जिसमें अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की गई है।

LPU के संस्थापक और चांसलर मित्तल ने इस फैसले की घोषणा एक वीडियो संदेश के माध्यम से की है। जिसमें उन्होंने कहा,” अगर अमेरिका 50% टैरिफ (US Tariffs) नहीं हटाता, तो LPU चुप नहीं बैठेगा। ”

भारतीय निर्यात पर टैरिफ का LPU ने दिया करारा जवाब

यह प्रतिबंध अमेरिका द्वारा भारतीय सामान के निर्यात पर 50 % टैरिफ (US Tariffs) के विरोध में लगाया गया है। मित्तल ने इसे अमेरिका की दादागिरी और पाखंड बताया है। क्योंकि एक तरफ अमेरिका भारत को निशाना बना रहा है और वहीँ दूसरी तरफ खुद रूस से तेल खरीद रहा है। उन्होंने 1905 के स्वदेशी आंदोलन का हवाला दिया है। जिसमें बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय जैसे नेताओं ने ब्रिटिश उत्पादों का बहिष्कार किया था।

अब भारत दबाव नहीं सहेगा

अशोक कुमार मित्तल का कहना है कि अब भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसलिए भारत अब अनुचित दबाव नहीं सहेगा। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ओपन लेटर लिखकर फैसले की आलोचना की और बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने की मांग की। इस बैन का उद्देश्य अमेरिका को संदेश देना है कि अगर यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर फैला तो इसका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

स्वदेशी आंदोलन 2.0 शुरू

स्वदेशी आंदोलन 2,0 की शुरुआत करते हुए यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिबंध तुरंत लागू कर दिया है। भारतीय छात्रों को भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है। यूनिवर्सिटी के फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्वदेशी 2.0 आंदोलन का प्रचार किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद, मित्तल ने हर देशभक्त भारतीय से अपील की है कि वे अपने स्तर पर अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करें।

यह फैसला छोटे स्तर पर शुरू हुआ है अगर अमेरिका ने टैरिफ (US Tariffs) नहीं घटाया तो यह राष्ट्रीय बहिष्कार आंदोलन में बदल सकता है।

ये भी पढ़ें: शनन ढाका ने भारतीय सेना में महिलाओं के पहले एनडीए बैच में किया टॉप

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

बता दें, LPU की स्थापना अशोक कुमार मित्तल ने की थी। उनकी पत्नी रश्मि मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर हैं। इस निजी विश्वविद्यालय में 40000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं। यूनिवर्सिटी दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कोर्स भी प्रदान करती है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top