भारत में 118 दिन बाद आए कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे कम मामले, देखें रिपोर्ट
जुलाई 13, 2021 | by
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर थोड़ी कम होती जा रही है । भारत में पिछले 118 दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं । जबकि पिछले 109 दिन बाद सक्रिय मामलों में भी कमी आई है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 13 जुलाई मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 31443 नए केस दर्ज हुए हैं । जोकि पिछले 118 दिन बाद सबसे कम मामले हैं । देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 431315 रह गए हैं । 109 दिन बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में कमी आई है । भारत में रिकवरी दर 97.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में इस समय कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,09,07,282 है । जबकि 3,00,63,720 लोग इस महामारी को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं । कोरोना के कारण अब तक 4,10,784 लोगों की जान जा चुकी है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार , अब तक 43,40,58,138 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 17,40,325 सैंपल टेस्ट 12 जुलाई को लिए गए हैं ।
वहीँ ,कोरोना रोधी टीकाकरण के बारे में बात करें तो , अब तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 39.46 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं । जिसमें से 1.91 करोड़ डोज अभी भी राज्यों के पास बची हुई हैं । भारत में कुल 37,55,38,390 कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं । ये आंकड़ा वेस्टेज को मिलाकर है ।
RELATED POSTS
View all