Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो टोटल धमाल मचा रहे हैं। आप भी देखें शानदार वीडियो।
माधुरी दीक्षित अपने लेटेस्ट दो वीडियो के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर और इंस्टाग्राम शेयर किए गए वीडियो में उनके डांस का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। माधुरी दीक्षित ने अपना एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं।
Madhuri Dixit का डांस वीडियो
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,” अभिव्यक्ति के बिना सुंदरता उबाऊ है। राल्फ वाल्डो इमर्सन। ” ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में धक-धक गर्ल जबरदस्त एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं। फैन उनके इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो में माधुरी के चेहरे की मुस्कान देखने लायक है।
ट्विटर वीडियो के अलावा माधुरी दीक्षित का एक इंस्टाग्राम वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस वुमनिया गाने पर बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि उनके डांस को देखकर दर्शक और जज खूब तालियां बजा रहे हैं।
Madhuri Dixit का बेली डांस वीडियो
माधुरी दीक्षित का ये वीडियो उनके फैनपेज इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया गया है। जिसमें वह ब्लैक साड़ी में बेली डांस करती हुई नजर आ रही है। उनके डांस की खूब तारीफ हो रही है।
माधुरी दीक्षित का बारिश में नहाते हुए वीडियो वायरल
वहीँ काम के मोर्चे की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने टीवी रियलिटी शो को जज किया था। पिछले साल उनकी दो फ़िल्में रिलीज हुई थी। जिनके नाम कलंक और टोटल धमाल हैं। दोनों फिल्मों में माधुरी दीक्षित के काम को बहुत पसंद किया गया।