4pillar.news

माधुरी दीक्षित ने मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक संग ‘ढोलना’ गाने पर किया शानदार डांस ,देखें वीडियो

अप्रैल 22, 2021 | by pillar

Madhuri Dixit did a great dance on the song ‘Dholna’ with famous choreographer Punit Pathak, watch video

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है । जिसमें धक-धक गर्ल मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के साथ ढोलना गाने पर डांस कर रही है ।

माधुरी दीक्षित का वीडियो

माधुरी दीक्षित नेने बॉलीवुड जगत में अपने शानदार अभिनय के अलावा अपने डांस के लिए भी मशहूर है । डांस के मामले में आज तक माधुरी दीक्षित का कोई सानी नहीं हुआ है । 53 वर्षीय अभिनेत्री के डांस को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं । इसी कड़ी में माधुरी दीक्षित नेने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है । जिसमें वह कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं ।

ढोलना गाने पर माधुरी का डांस देखें 

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में माधुरी दीक्षित और उनके कोरियोग्राफर पुनीत पाठक , 31 अक्टूबर 1997 को रिलीज हुई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के फेमस सॉन्ग ‘ढोलना’ पर शानदार डांस कर रहे हैं । ‘दिल तो पागल है‘ फिल्म में इस गाने को माधुरी दीक्षित और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया था । यह फिल्म और इसके गाने आज भी दर्शकों को काफी पसंद है।दिल तो पागल है फिल्म में ‘ कुछ तुम बोलो ,कुछ हम बोलें , ढोलना’ गाने को लता मंगेशकर और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी ।

ढोलना वीडियो के अलावा माधुरी दीक्षित का एक और वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैं । जिसमें धक-धक गर्ल आपकी धड़कनों को सलामत रखने की कोशिश कर रही है । दरअसल ,माधुरी दीक्षित ने कोरोना महामारी के इस दौर में खुद को इस बीमारी से कैसे बचाना है ,के बारे में बताया है । माधुरी ने एक वीडियो के जरिए चेहरे पर मास्क लगाने की विधि बताई है । उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।लोग माधुरी दीक्षित के इस प्रेरणादायक वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं।

https://twitter.com/MadhuriDixit/status/1384921871649579017

वहीँ वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार कलंक और टोटल धमाल फिल्मों देखा गया था । दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया ।

RELATED POSTS

View all

view all