
Malaika Trollers:मलाइका अरोड़ा ने कहा कि ट्रोलर्स कभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ते। चाहे फिर कपड़ों को लेकर हो, वॉक हो, ब्रेकअप या फिर वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिखे। हर एक बात के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है।
Malaika Trollers: मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलर्स को दिया मुँहतोड़ जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक ऐसी स्टार है जिन्हे उनकी हर एक बात के लिए ट्रोल किया जाता है। मलाइका को अक्सर उनकी चाल और उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जाता है। ट्रोलर्स कभी भी मलाइका का पीछा नहीं छोड़ते और अलग-अलग वजह से उन्हें ट्रोल करते ही रहते है। मलाइका भी ये बात अच्छे से जानती है और अब उन्होंने सभी ट्रोलर्स को मुँहतोड़ जवाब दिया है।
इस शो में नजर आएंगी मलाइका
मलाइका ने हाल ही में अपने नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का ट्रेलर शेयर किया है। यह शो 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
मलाइका को हमेशा किया जाता है ट्रोल
वीडियो की शुरुवात में मलाइका कहती है, ‘मैं एक ऐसी महिला हूँ जिसके बारे में सब बात करना पसंद करते है। इसके बाद एक्ट्रेस ट्रोलर्स के बारे में बात करती है। मलाइका कहती है, ‘कुछ भी करूँ लोग बाते करते ही है। मेरा ब्रेकअप होता है तो ये ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाता है। मैं आगे बढ़ती हूँ, मैं अपने पार्टनर के साथ दिखती हूँ तो मुझे ट्रोल किया जाता है। मैं फिर चाहे बिकनी पहनूं या फिर गाउन लोग कमेंट करते है- मैम घर पर रहो ना ये सब करने की उम्र नहीं है।’
कहा-‘मैं चाहे कुछ भी करूं लोग मेरे बारे में..
मलाइका आगे कहती है, ‘हाँ, अब मैं जवान नहीं रही हूँ, लेकिन आप लोग जानते है कि और क्या पुराना हो गया है ? आपके ये कमेंट्स पुराने हो गए है, कुछ भी नया नहीं है। इसलिए मैं आप सभी को बात करने के लिए कुछ नया देना चाहती हूँ। अब मैं आपको मलाइका का रियल क्लोजअप दिखाउंगी।’