
Malaika Arora joyce: मलाइका अरोड़ा ने कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी माँ जॉयस अरोड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी माँ के लिए…
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सोशल मेडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं आज मलाइका की माँ जॉयस अरोड़ा (Joyce Arora) अपना जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी माँ को बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों शेयर करते हुए उन्होंने अपनी माँ के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
Malaika Arora joyce: मलाइका अरोड़ा ने माँ संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
दरअसल हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में मलाइका, अपने माता-पिता और अपनी बहन के साथ नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस की माँ को उनके बेटे अरहान संग देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर काफी पुरानी है। इस तस्वीर में मलाइका की माँ काफी यंग नजर आ रही है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी मलाइका को अपनी फैमिली के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘हमारी मम्मा, हमारी अम्मा… आप बेस्ट हो। हैप्पी बर्थडे मातृत्व। लव यू।
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर फैंस के साथ कंई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट कर मलाइका की माँ को बर्थडे विश किया है। फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे जॉयसी।’ दीया मिर्जा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे आंटी जॉयस। आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य, शांति और खुशी की कामना करती हूँ। बड़ा सा हग और किसेज।’ सीमा सजदेह ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे आंटी जॉयस। लव यू।’ इसके अलावा भी एरिका पैकर्ड और शिबानी अख्तर सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।