Sooryavansham:सोनी मैक्स चैनल द्वारा बार-बार ‘सूर्यवंशम’ फिल्म दिखाए जाने से एक शख्स इतना बौखला गया कि उसने चैनल को ही लेटर लिख दिया। शख्स का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Sooryavansham फिल्म टीवी पर बार-बार दिखाए जाने से परेशान हुआ शख्स
आप में से शायद ही कोई ही ऐसे होगा जिसने अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सूर्यवंशम’ फिल्म नहीं देखी हो। सालों से सोनी मैक्स/सेट मैक्स चैनल द्वारा टीवी पर यह फिल्म प्रसारित की जा रही है। पुरे साल में से शायद ही कोई ऐसा हफ्ता होगा जब यह फिल्म सोनी मैक्स पर न दिखाई जाती हो।
कभी कभी तो चैनल हफ्ते में दो बार भी इस फिल्म का प्रसारण करता है। वहीं अब एक शख्स ‘सूर्यवंशम’ फिल्म देख-देखकर इतना ऊब गया की उसने चैनल को ही लेटर लिख दिया। शख्स का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब खूब वायरल हो रहा है।
चैनल को लिखा लेटर
शख्स का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस लेटर में शख्स ने अपने आप को ‘सूर्यवंशम पीड़ित’ बताया है।
शख्स ने लिखा, ‘ सविनय निवेदन यह है कि आपके चैनल को सूर्यवंशम फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार (राधा गौरी अन्य) को अच्छे से जान चुके है। सूर्यवंशम को बार-बार देखकर हमे इसकी कहानी पूरी तरह याद (कंठस्थ) हो गई है।
कृपया सुचना देने का कष्ट करें
मैं आपके चैनल से यह जानना चाहता हूँ कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चूका है ? भविष्य में और कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा ? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर (पागलपन) आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? कृपया सुचना देने का कष्ट करें। भवदीय, सूर्यवंशम पीड़ित’
बता दे कि डीके पांडे नाम के एक शख्स ने ये लेटर लिखा है, जिसे रजत कुमार नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर इस लेटर पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे है।
Have yoou evrr connsidered writing aan eook oor guest autoring on other sites?
I have a blog centered onn the samke topicds you discuss
annd woulpd lovge to have yyou shazre some stories/information. I
know myy subscribers would appreciate your work. If you are even remotely interested, ffeel freee too shoot mme ann email.