Manisha Rani video: मनीषा ने बताई Elvish को अनफॉलो करने की वजह

मनीषा रानी ने बताई Elvish Yadav को अनफॉलो करने की वजह, कहा- ‘मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है, अगर उसे हमसे…’

Manisha Rani video: मनीषा रानी ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को सोशल मीडिया पर अनफॉलो  करने का कारण बता दिया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गुस्से से…

Bigg Boss ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। वहीं कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मनीषा रानी (Manisha Rani) ने एल्विश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। बिग बोस के घर में एल्विश और मनीषा काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। फैंस को भी दोनों की दोस्ती खूब पसंद आती थो और फैंस दोनों की जोड़ी को प्यार से एल्विशा कहकर पुकारते थे।

वहीं जैसे ही मनीषा द्वारा एल्विश को अनफॉलो करने की खबर सामने आई तो सभी हैरान रह गए। फैंस जानना चाहते थे कि ऐसा क्या हुआ कि मनीषा ने अपने इतने अच्छे दोस्त क सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। वहीं अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसका कारण बता दिया है।

Manisha Rani video: मनीषा के बारे में Elvish ने कही थी ये बात

बीते दिन जब एल्विश यादव से पूछा गया कि मनीषा रानी ने क्यों उन्हें अनफॉलो कर दिया है तो यूट्यूबर ने कहा- ‘मनीषा से मेरी बात नहीं हुई है, उसी ने मुझे पहले अनफॉलो किया था। मुझे किसी ने बताया था, मुझे नहीं पता इसका कारण। ये अनफॉलो करना, ब्लॉक करना ये सब मुझे बच्चों वाली हरकते लगती है। मैंने तो नहीं किया।’

इस वजह सेमनीषा रानी ने एल्विश को किया अनफॉलो

मनीषा रानी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एल्विश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने का कारण बताया है। इस वीडियो में मनीषा पुरे गुस्से से तिलमिलाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में मनीषा ने बताया कि उन्हें और एल्विश को साथ में कोलैब करना था, जिसके लिए वे राजी भी हो गई। वहीं इस कोलैब के कवर फोटो पर एल्विश ने अपनी और अक्षय कुमार की फोटो लगा दी। इसके बाद मनीषा की टीम ने कंई बार उनसे फोटो बदलने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फोटो चेंज नहीं की।

Manisha Rani video: वीडियो में मनीषा आगे कहती है, “मेरी टीम ने जब दोबारा फोन किया तो एल्विश डायरेक्ट फोन लेकर कहते है कि क्या प्रॉब्लम है भाई, अभी तो कवर फोटो चेंज नहीं होगा, मनीषा रानी से कहना की अगली बार अगर वे ऐसा करे तो अपनी फैमिली के साथ फोटो डाल दे। मुझे लगता है कि ये बहुत  नार्मल सी बात है अगर हम कभी अभिषेक के साथ या एल्विश के साथ कोई भी कोलैब करेंगे तो हम शाहिद कपूर के साथ फोटो नहीं डालेंगे।

हमने जिसके साथ कोलैब किया है हम उसी का फोटो डालेंगे। कवर फोटो एक बार नहीं 100 बार चेंज किया  जा सकता है लेकिन उसने साफ़-साफ मना कर दिया। तो हमें लगा कि यार जो सोशल मीडिया पर मनीषा और एल्विश #Elvisha चलता है, सारे इंटरव्यू में वो बोलते रहते है कि मनीषा हमारी अच्छी दोस्त है, हमारी बात होती रहती है और अपनी दोस्त के साथ उसे एक फोटो लगाने में प्रॉब्लम हो रही है तो इसके बाद हमने उसे अनफॉलो कर दिया।”

मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है- मनीषा

वीडियो में मनीषा आगे कहती है, “जो बंदा हमारे साथ एक कवर फोटो नहीं डाल सकता। उसको ईगो पर लग गया कि हम तो चेंज नहीं करेंगे। तो अगर उसका ईगो हो तो मेरा भी सेल्फ रिस्पेक्ट है। सोशल मीडिया पर हम और एल्विश बहुत अच्छे दोस्त जाने जाते है एल्विशा-एल्विशा चलता है और उन्हें उसी लड़की के साथ फोटो लगाने में शर्म लग रहा है। तो भाई हमें भी ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जिसमें सिर्फ दिखावे के लिए कि सोशल मीडिया पर हम बहुत अच्छे दोस्त है, एल्विशा एल्विशा चल रहा है और रियल में कुछ है ही नहीं।’

मनीषा ने आखिर में कहा, ‘मुझे लगता है कि अब एल्विशा का अंत हो गया है। मैं एल्विशा फैंस से कहना चाहूंगी कि एल्विशा दो लोगों से बनता है, एक लोगों से नहीं बनता है। जितने भी लोग जो मुझसे प्यार करते है मैं उनसे हमेशा प्यार करती रहूंगी लेकिन जो चीज है ही नहीं मैं चाहूंगी कि मेरे फैंस उसपर ज्यादा ध्यान ना दें।’

यहां देखिए मनीषा रानी का ये वीडियो


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *