4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Entertainment

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने जीती बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी

Bigg Boss OTT 2 finale: बीज बॉस ओटीटी के विनर का ऐलान हो गया है। बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले की ट्रॉफी Elvish Yadav ने जीत ली है।

Bigg Boss OTT 2 finale

बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के विनर का ऐलान हो गया है। मशहूर युट्यूबर एल्विश यादव इस सीजन के विनर बने। एल्विश यादव की जीत से न केवल उनके परिवार वाले बल्कि फैन भी ख़ुशी के मारे झूम उठे। फाइनल में एल्विश की टक्कर फुकरा इंसान यानि महेश मल्हान के साथ थी। हालांकि, आखिर में उन्होंने महेश को हरा दिया। वैसे फाइनल से पहले ही एल्विश यादव की जीत की उम्मीद लगाई जा रही थी। एल्विश यादव को विनर बनाने के लिए कई बड़े युट्यूबर्स ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया।

फर्स्ट वाइल्ड कार्ड विनर

बिग बॉस के घर में आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बना है। एल्विश यादव पहले कंटेस्टेंट हैं। जिन्होंने ये कमाल कर दिखाया है। इस बार बिग बॉस के घर में भी चर्चा हुई थी कि एल्विश यादव शो के विनर नहीं बन सकते, क्योंकि वह बाद में आए थे। हालांकि, एल्विश यादव ने जीत दर्ज कर ली है। बता दन, जिस समय एल्विश यादव को शो का विजेता घोषित किया गया, उस समय उनके माता पिता ख़ुशी के मारे काफी भावुक हो गए।

महेश मल्हान खुश हुए

एल्विश यादव  के विजेता बनने पर उनको टक्कर देने वाले महेश मल्हान उर्फ़ फुकरा इंसान काफी खुश हुए। दोनों ने शो के दौरान पहले ही कहा था कि जीते कोई भी लेकिन भाईचारा टॉप पर रहेगा। दोनों ने कहा था कि जीत किसी की भी हो लेकिन ट्रॉफी उनकी युट्यूबर कम्युनिटी के पास ही जाएगी।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *