Dharmendra: बेटे सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के सुपरहिट होते ही खुशी से फुले नहीं समा रहे धर्मेंद्र,  सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कही ये बात 

Dharmendra: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज होते ही केवल 3 दिनों में 134 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। ‘गदर 2’ की सक्सेस देख सनी देओल के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र खुशी से फुले नहीं समा रहे है।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। इस फिल्म ने महज 3 दिनों में 134.88 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। वहीं गदर 2 को मिली सफलता के बाद सनी देओल के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) खुशी से फुले नहीं समा रहे है। धर्मेंद्र ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का आभार जताया है।

सनी देओल की गदर 2 के सुपरहिट होते ही खुश हुए Dharmendra

दरअसल हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेता ढेर सारे फूलों के साथ पोज देते नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, गदर 2 को प्यार भरा रिस्पॉन्स देने के लिए आप सभी को प्यार। उनके आशीर्वाद और आप सब की शुभकामनाओं ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया।’

धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर उनके बच्चों बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी रिएक्ट किया है। सुनील शेट्टी ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी ड्राप किए है। वहीं गदर 2 की एक्ट्रेस सिमरत कौर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपका आशीर्वाद है सर।’ इसके अलावा धर्मेंद्र के फैंस भी कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है।

2001 में आई फिल्म का सीक्वल है ‘गदर 2’

बता दे कि ‘गदर 2’ साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है।  सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म तब भी ब्लॉकबस्टर रही थी और इस फिल्म ने उस समय भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। वहीं अब 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ रिलीज हुआ है। गदर 2 को भी फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और महज रिलीज के 3 दिनों में इस फिल्म ने 134.88 करोड़ की कमाई कर ली है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *