मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में पोडियम के शीर्ष चरण को समाप्त करते हुए भारत की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाला। इससे पहले अंजुम मौदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ सिंह ने गुरुवार को बीजिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने चीन के जिआंग रैक्सीन और पेंग वेई को 16-6 से पीछे धकेल दिया। भारतीय जोड़ी ने पहली श्रृंखला जीती और फाइनल में अपना दबदबा बनाया,इससे पहले की चीन अपना खाता खोल सके।
मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 482 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रह कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि दोनों फाइनल में प्रभावी रहे।
#ISSFWorldCup 2019: Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary win gold in 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/JXrZjffFkz
— ANI (@ANI) April 25, 2019
RELATED POSTS
View all