Site icon 4PILLAR.NEWS

मीनाक्षी हुड्डा ने विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में गोल्ड मेडल जीता

Meenakshi Hooda Wins Gold Medal

Meenakshi Hooda Wins Gold Medal : मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीता है। मीनाक्षी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।

मीनाक्षी हुड्डा ने रचा इतिहास

मीनाक्षी हुड्डा ने इतिहास रच दिया। मीनाक्षी हुड्डा (Minakshi Hooda) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में महिलाओं की 48 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। यह टूर्नामेंट भारत के ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ था। प्रतियोगिता के  फाइनल मुकाबले 20 नवंबर 2025 को खेले गए।

Meenakshi Hooda Wins Gold Medal

मीनाक्षी ने उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फरजोना (Fozilova Farzona) को एकतरफा 5-0 से हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। सभी पांच जजों ने मीनाक्षी के पक्ष में फैसला दिया। उन्होंने पूरे मुकाबले में शानदार डिफेंस और अटैक दिखाया, विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। यह भारत के लिए टूर्नामेंट का पहला गोल्ड मेडल था। मीनाक्षी ने अपने होम क्राउड के सामने शानदार प्रदर्शन किया।

मीनाक्षी हुड्डा के अलावा इन महिला मुक्केबाजों ने जीते मेडल

विश्व बॉक्सिंग कप के फाइनल में भारतीय महिला बॉक्सर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और कुल 4 गोल्ड मेडल जीते। बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वालों में मीनाक्षी 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीतीं। प्रीति पवार ने इटली की सिरिन चाराबी को 5-0 से हराकरस्वर्ण पदक जीता। अरुंधति चौधरी ने 70 किलोग्रा में गोल्ड मेडल जीता। नूपुर ने 80 केजी कैटगरी में गोल्ड मेडल जीता। इनके अलावा जदुमणि सिंह ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।

यह वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स एक एलीट टूर्नामेंट है। जिसमें हर वेट कैटेगरी में दुनिया के टॉप-8 बॉक्सर्स ही हिस्सा लेते हैं।

मीनाक्षी हुड्डा का बैकग्राउंड

मीनाक्षी हुड्डा का जन्म 2 अगस्त 2001 को हरियाणा के रोहतक जिला के रुरकी गांव में हुआ। 24 वर्षीय मीनाक्षी के पिता एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में कांस्टेबल के पद पर हैं।

Meenakshi Hooda की उपलब्धियां

Meenakshi Hooda ने सितंबर 2025 में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स (लिवरपूल, इंग्लैंड) में 48 किग्रा में गोल्ड जीता। फाइनल में कजाकिस्तान की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नाजिम क्यजाइबे को 4-1 से हराया। ससे पहले 2025 में ही वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के एक स्टेज में ब्रॉन्ज/सिल्वर जीता था। उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में नीतू घंगास जैसी वर्ल्ड चैंपियन को हराया।

जीत के बाद Meenakshi Hooda की प्रतिक्रिया

Meenakshi Hooda ने मैच के बाद कहा, “भारत में टूर्नामेंट होने से बहुत मोटिवेशन मिला। होम क्राउड का सपोर्ट कमाल का था। वर्ल्ड चैंपियन बनना आसान है, लेकिन सबसे टॉप पर बने रहना मुश्किल। मैं देश के लिए और मेडल जीतना चाहती हूं। ”

Exit mobile version