Site icon 4pillar.news

Miscreants shot journalist: भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, 5 आरोपी गिरफ्तार

Miscreants shot journalist

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि किसी को भी गोली मार देना उनके लिए आम बात हो गई है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है ,जहां एक पत्रकार को सिर्फ इसलिए गोली मार दी कि उसने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

journalist हत्याकांड

पत्रकार विकम्र जोशी की भांजी को बदमाशों द्वारा लगातार छेड़ा जा रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने में 16 जुलाई को दर्ज करवाई थी। अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होने से नाराज बदमाशों ने विक्रम जोशी को सोमवार की रात को विक्रम जोशी को सर में गोली मार दी। सर में गोली लगने के कारण विक्रम की हालत गंभीर है। उनका इलाज यशोदा अस्पताल में चल रहा है।

Miscreants shot journalist in up

पत्रकार के परिवार वालों का कहना है कि अगर समय पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो विक्रम की ये हालत ने होती।

ये भी पढ़ें, Pegasus के जरिए दो भारतीय पत्रकारों के फोन को किया गया टारगेट, एमनेस्टी इंटरनेशनल का दावा

गाज़ियाबाद के दैनिक जनसभा टुडे के पत्रकार विक्रम जोशी पर गोली चलाने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एक वीडियो जारी कर पांचों आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि श्री अनिकेत जोशी पत्रकार विक्रम जोशी के भाई ने अवगत कराया कि कल जब ये अपनी बहन के घर से लौट रहे थे।

 journalist विक्रम जोशी की मौत

वहां पर हमलवारों ने उनके (विक्रम जोशी) के  ऊपर अटैक किया। और उनको गोली मार कर घायल कर दिया है। विक्रम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिले सबूतों के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मोहित दलबीर आकाश रवि और साकिर हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version