बॉलीवुड निर्देशक करण जोहर के घर पर उनकी पार्टी में पहुंचे सभी अभिनेताओं के खिलाफ दिल्ली के विधायक ‘मनजिंदर सिरसा’ ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
फिल्म निर्माता करण जोहर के घर पर हुई पार्टी का मुद्दा गर्माता जा जा रहा है। शिरोमणि ‘अकाली’ दल के दिल्ली से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा करण की पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों पर ‘ड्रग्स’ लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने सितारों को माफ़ी मांगने से भी मना कर दिया है। फ़िल्मी सितारों को डोप टेस्ट की चुनौती देकर उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से सितारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है।
I have requested @CPMumbaiPolice to register FIR against the Bollywood Stars in the video flaunting their drug party…under The Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985
The party was uploaded by @karanjohar himself on July 28th, 2019@ANI @htTweets @republic @ZeeNews pic.twitter.com/nNRH6i9yfn— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 1, 2019
I am fighting for a cause. These drug-addicted stars are setting a wrong trend in real life; while on screen they defamed our State & its youth!
I am not affected by trollers. They may continue abusing meI would pursue this case till the end & expose the stars’ hypocrisy @ANI pic.twitter.com/Z6Gs5E9oO2
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 1, 2019
सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा ,” मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया है कि वे वीडियो में ड्रग पार्टी कर रहे सितारों के खिलाफ ‘द नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत एफआईआर दर्ज करें। पार्टी के इस वीडियो को करण जोहर खुद ट्विटर पर अपलोड किया था।” अपने इस ट्वीट के साथ सिरसा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को भेजे गए लेटर की कॉपी भी शेयर की।
हालांकि, अभी तक पार्टी में मौजूद सितारों की इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। करण जोहर की इस पार्टी में पहुंचने वाले दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, वरुण धवन हैं। सिरसा इन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं।