Mohsin Khan : ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान को आया था हार्ट अटैक, एक्टर ने कहा- ‘मैंने कभी बताया नहीं लेकिन…’

Mohsin Khan : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में कर्तिक गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहसिन खान को हार्ट अटैक आया था। एक्टर ने अब एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है। सालों से चले आ रहे इस शो को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखना पसंद करते है। मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी इस शो में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके है। मोहसिन ने इस शो में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था। फैंस को कार्तिक और नायरा (शिवांगी जोशी) की जोड़ी खूब पसंद आई थी। वहीं अब एक्टर ने अपनी सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया  है, जिसे जानकर उनके फैंस को जरूर तगड़ा झटका लग सकता है।

Mohsin Khan को हुआ था हार्ट अटैक

दरअसल मोहसिन खान ने पिंकविला संग एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें पिछले साल फैटी लिवर हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था। एक्टर ने कहा कि मैंने कभी इस बारे में बताया नहीं लेकिन समस्या काफी बढ़ गई थी। मैंने दो-तीन हॉस्पिटल के चक्कर लगाए। मेरे इम्युनिटी काफी कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से मैं बार-बार बीमार हो जाता था। अब मैं ठीक हूँ।

मोहसिन ने कहा कि उन्हें नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर था, बिना पिए भी फैटी लिवर हो सकता है। एक्टर ने कहा हमे अपना खाना और सोना ठीक रखना चाहिए।

प्रोफेशनल लाइफ

बता दे कि मोहसिन खान ने कंई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है। हालाँकि उन्हें असली पहचान स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से मिली थी। वहीं अब मोहसिन कंई सालों से टीवी से दूर है। उन्हें पिछली बार जियो सिनेमा की वेब सीरीज ‘जब मिला तू’ में देखा गया था। इस सीरीज में ईशा सिंह उनके साथ नजर आई थी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *