Site icon 4PILLAR.NEWS

जम्मू-कश्मीर में एमएस धोनी कर रहे हैं ये काम

Dhoni in Jammu: जम्मू-कश्मीर में एमएस धोनी कर रहे हैं ये काम

Dhoni in Jammu: एक तरफ टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी-20 ,वनडे और टेस्ट मैच खेलने के लिए गई हुई है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के दौरे पर न जाकर देश सेवा करने का फैसला किया है। क्रिकेट से ‘एमएस धोनी’ ने दो महीने का ब्रेक लिया हुआ है। धोनी घाटी में 15 अगस्त तक भारतीय सेना के साथ

Dhoni in Jammu: जम्मू-कश्मीर में एमएस धोनी कर रहे हैं ये काम

आपको बता दें ,महेंद्र सिंह धोनी प्रादेशिक सेना में ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ का पद मिला हुआ है। आजकल धोनी अपनी 106 TA बटालियन के साथ जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। हाल ही में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म

वहीं जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। इसके बाद भी एमएस धोनी भारतीय सेना के अन्य जवानो के साथ ड्यूटी करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहे हैं।

MS Dhoni जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात हैं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस  धोनी(MS Dhoni) आजकल जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात हैं। बारामुला पाकिस्तान की सीमा के पास है। जहां महेंद्र सिंह धोनी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। दो दिन पहले उनका सेना की ड्रेस में अपने जूतों पर पोलिश करते हुए एक फोटो खूब वायरल हुआ था।

Chinese Border पर भारतीय सेना ने भरी हुंकार

धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी

अपनी सेना की ड्यूटी से लौटने के बाद धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम दिसंबर में भारत के दौरे पर आएगी और एमएस धोनी एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी-20 मैच और तीन टेस्ट मैच खेलेगा।

Exit mobile version