मुकेश अंबानी ने चुकाया अनिल अंबानी का कर्ज
सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा समाप्त होने के एक दिन पहले अनिल अंबानी की Rcom company ने एरिक्सन को 462 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
अनिल अंबानी की R.com ने Ericsson कंपनी को 571 करोड़ रूपये का भुगतान करना था।इसमें 550 करोड़ रुपये का एकमुश्त और 21 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान शामिल है।
अनिल अंबानी की कंपनी ने कोर्ट की डेडलाइन से एक दिन पहले ही स्वीडिश टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिकसन का भुगतान कर दिया है।
एरिकसन कंपनी की प्रवक्ता ने सोमवार को बताया अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन से 462 करोड़ रूपये प्राप्त कर लिए हैं।
पिछले महीने के अंत में, सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी के आरकॉम और उसके दो निदेशकों को चार सप्ताह के भीतर एरिक्सन 450 करोड़ रुपये का भुगतान करने या अदालत की अवमानना के लिए तीन महीने की जेल अवधि का सामना करने का आदेश दिया था।
आरकॉम का एरिक्सन पर कुल 571 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें 550 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान और 21 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान शामिल है।
अनिल अंबानी ने कहा बड़े भाई को शुक्रिया
अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी का शुक्रिया करते हुए कहा ,मैं अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। वे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे और समय पर मेरा साथ दिया। मैं और मेरा परिवार शुक्रगुजार हैं कि हम अतीत से आगे बढ़ चुके हैं।
क्या था विवाद ?
स्वीडन की टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन ने साल 2014 में आरकॉम का टेलीकॉम नेटवर्क संभालने के लिए 7 साल की डील की थी। कपंनी का आरोप था कि आर.कॉम ने 1500 करोड़ रूपये की रकम नहीं चुकाई। अदालत में मामला 550 करोड़ का भुगतान करने पर सेटल हुआ था। जिसके लिए
एरिक्सन कंपनी राजी हो गई थी।