Big Boss 16 Winner MC Stan:  कॉमेडियन मुनावर फारुकी ने बिग बोस 16 विनर और अपने दोस्त एमसी स्टेन से मुलाकात की। मुनावर ने एमसी संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है। 

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 16 विनर और अपने दोस्त MC Stan से की मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

Big Boss 16 Winner MC Stan:  कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने बिग बोस 16 विनर और अपने दोस्त एमसी स्टेन से मुलाकात की। मुनव्वर ने एमसी संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है।

Big Boss 16 Winner : कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बोस 16 का बीते दिन ग्रैंड फिनाले था। रैपर MC Stan ने सभी को पीछे छोड़ इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। एमसी स्टेन के बिग बोस जितने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे है। वहीं एमसी स्टेन जैसे ही बिग बोस के घर से बाहर निकले तो उनके दोस्त और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी उनसे मिलने पहुंचे।

MC Stan से मिले मुनावर फारुकी

मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में मुनव्वर अपने दोस्त एमसी स्टेन संग नजर आ रहे है। इस दौरान दोनों को हँसते हुए एक दूसरे से बात करते देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में एमसी और मुनव्वर के साथ निमृत कौर अहलुवालिया भी नजर आ रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

मुनावर ने दी एमसी को बधाई

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मुनव्वर फारुकी ने एमसी स्टेन को बिग बोस 16 जीतने पर बधाई दी है। मुनव्वर ने लिखा, ‘मेरा स्टार 135 दिनों के बाद सूरज को देख रहा है। हक से फुल। एमसी स्टेन मेरे भाई मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूँ। तुम्हारे साथ तुम्हारा ये भाई हमेशा खड़ा रहेगा चाहे कुछ भी हो जाए।”

बता दे कि बीती रात बिग बोस 16 का ग्रैंड फिनाले था। इस दौरान टॉप 5 कंटेस्टेंट यानि प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ी थी। वहीं एमसी स्टेन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बोस 16 की ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ ही उन्हें 31 लाख रूपए और एक लग्जरी गाडी भी मिली।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 16 विनर और अपने दोस्त MC Stan से की मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात ” के लिए प्रतिक्रिया 3

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *