Site icon 4PILLAR.NEWS

Munawar Faruqui के पास जब नहीं थे बेटे के इलाज के पैसे, कहा- ’25 हजार का था इंजेक्शन और जेब में थे केवल 700 रूपए’

munawar-faruqui-revealed-he-didn't-have-75000-for-son

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui : मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने बताया कि उस एक इंजेक्शन की कीमत 25 हजार रूपए थी और उनकी जेब में केवल 700-800 रूपए ही पड़े थे।

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बोस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui ) प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। मुन्नवर की शुरुवाती जिंदगी काफी मुश्किल रही है। उन्होंने बिग बोस के दौरान भी अपनी लाइफ से जुड़े कंई खुलासे किए थे। वहीं हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कॉमेडियन ने बताया कि एक समय था जब उनके पास अपने डेढ़ साल के बेटे का इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं थे।

जब Munawar Faruqui के पास नहीं थे बेटे के इलाज के लिए 75 हजार रूपए

दरअसल जेनिस सेक्वेरा के पॉडकास्ट में मुनव्वर फारुकी ने बताया कि मेरा बेटा जब डेढ़ साल का था तो वे काफी बीमार हो गया था। हम उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो पता चला कि उस कावासाकी बीमारी है। डॉक्टर ने बताया कि इसे तीन इंजेक्शन लगेंगे और एक इंजेक्शन की कीमत थी 25 हजार रूपए। मुझे कुल 75 हजार रूपए की जरुरत थी और मेरी जेब में उस समय केवल 700-800 रूपए ही थी। सबसे ज्यादा अगर मैं जिंदगी में कभी डरा हूँ तो वो यही पल था। मैं सोच रहा था कि मैं इतना पैसा कहां से लाऊंगा। तभी मैंने 10-15 जगह फोन लगाया और जहां मैं पहले काम करता था उन्होंने मेरी मदद की।

Munawar Faruqui: ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे मुनव्वर फारुकी, जनता ने किया जोरदार स्वागत 

मुनव्वर ने कहा- मैं पैसे लेकर आ गया। मैं भले ही स्माइल कर रहा था लेकिन मुझे पता था कि मैं कितना शर्मिंदा था। तभी मैंने सोच लिया था कि मैं जिंदगी में कभी पैसों कि कमी नहीं आने दूंगा।

यहां देखिए ये पॉडकास्ट

यह भी देखें : Munawar Faruqui ने धूमधाम से मनाया वाइफ महजबीन का बर्थडे, पहली बार सामने आई फैमिली फोटोज 

Exit mobile version