4pillar.news

Manipur Violence: ‘मेरा दिल पीड़ा से भरा हुआ है,किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा’, मणिपुर हिंसा पर बोले पीएम मोदी

जुलाई 20, 2023 | by

My heart is filled with pain, no guilty will be spared, says PM Narendra Modi on Manipur violence

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा-किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा है।

सोशल मीडिआ पर मणिपुर का एक वीडियोवायरल हो रहा है। जिसमें दो महिलाओं की नग्न परेड कराई जा रही है। आरोप है कि  इन महिलाओं के साथ रेप भी किया गया। मामला 4 मई 2023 का बताया जा रहा है। पीएम मोदी ने मणिपुर में महिलाओं के वीडियो पर पीड़ा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” मणिपुर से जो घटना सामने आई है उसको देखकर मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। क्रोध से भरा हुआ है। ऐसी घटना किसी भी संभ्य समाज के लिए शर्मसार करनी वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं? कौन हैं ? वो अपनी जगह पे हैं। लेकिन बेइज्जती पुरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों का सर शर्म से झुक गया है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करना चाहता हूं कि वो अपने राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करें। खास कर हमारी माताओं बहनों की रक्षा के लिए कठिन से कठोर कदम उठाएं। ”

पीएम मोदी ने आगे कहा,”  मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, किसी भी गुनहगार को बख्सा नहीं जायेगा। कानून अपनी पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ ऐसा घृणित काम करने वालों को कभी माफ़ नहीं किया जाएगा। ”

विपक्ष का हमला

मणिपुर में दो महिलाओं की नग्न परेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल लगातार हमला कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी कि चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने कहा,” पीएम मोदी की  चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की तरफ धकेल दिया है। हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। “

RELATED POSTS

View all

view all