Jaya Bachchan Birthday: जया बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनकी नातिन नव्या नंदा ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी…
बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉल्टीशियन जया बच्चन आज 9 अप्रैल को 77 (Jaya Bachchan Birthday) साल की हो गई है। इस खास मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब जया की नातिन नव्या नंदा ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
नव्या नंदा ने लुटाया नानी पर प्यार (Jaya Bachchan Birthday)
नव्या नंदा अपनी नानी जया बच्चन के बेहद करीब है। एक इंटरव्यू के दौरान वे इस बात का खुलासा कर चुकी है। नव्या अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपने नाना-नानी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। वहीं आज जया के बर्थडे पर भी उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे नानी।” इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है।
लुक की बात करें तो नव्या ने इस दौरान वाइट कलर का अनारकली सूट पहना है। वहीं जया को क्रीम कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों नानी-नातिन मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रही है।
काजोल ने लिखा खास संदेश
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जया बच्चन को बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है वो दुर्गा पूजा के दौरान की है। इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, “सबसे सीधी-साधी महिला, जिसे मैं जानती हूँ ,को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
अमिताभ बच्चन ने फैंस का किया धन्यवाद
अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग पोस्ट पर अपनी पत्नी जया के बर्थडे के बारे में लिखा था। इसके साथ ही बिग बी ने उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने जया को बर्थडे विश किया है। अमिताभ ने लिखा,”आभार और अनेक धन्यवाद उन सब को जिन्होंने जया को जन्मदिवस की बधाई दी। सभी को व्यक्तिगत रूप से उत्तर देना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए यहाँ लिख रहा हूँ। स्नेह, आभार और धन्यवाद।”

