नेहा कक्कड़ ने फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के गाने पर किया जबरदस्त डांस ,वीडियो वायरल

रियल्टी शो के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में आई नेहा कक्कड़ Neha Kakkar ने एक जबरदस्त डांसर और सिंगर है।

नेहा कक्कड़ के गानों को तो लोग पसंद करते ही हैं साथ में उनके डांस को भी पसंद किया जाता है। नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करती रहती है।

इस बार नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के गाने पर डांस का वीडियो शेयर किया है। इस गाने के बोल हैं ‘हौली-हौली नच पतलो’ हैं।

फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में इस गाने को खुद नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है उनके साथ पंजाबी सिंगर गैरी संधू ने भी दिया है। फिल्म के गाने के वीडियो में अजय देवगन ,तब्बू और राकुल प्रीत नजर आ रही हैं। भी पढ़ें ,वीडियो:नेहा कक्कड़ और लिली सिंह को चढ़ा कोका कोला का नशा,ऐसे झूमी दोनों

 

View this post on Instagram

 

Kaisa Laga My #HauliHauli Song? 😘 . . My Look Styled by Me ☺️ Make Up & Hair: Myself ♥️ . My Hot Green Top by @uriel_couture . . Song Credits: #GarrySandhu #NehaKakkar @tanishk_bagchi @mellowdofficial @tseries.official @shivamchanana #GarrySandhu #TanishkBagchi #AjayDevgan #DeDePyarDe

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

डांसर नेहा कक्कड़ ने इसी गाने पर वीडियो बनाया है। वीडियो को देखने से ऐसा लगता है जैसे किसी बाथरूम में बनाया गया हो। नेहा ने इस वीडियो में अपने स्टाइल के बारे में भी बताया है। नेहा ने लिखा ,गाने के लिए लुक हेयर स्टाइल और मेकअप खुद उन्ही ने दिया है। नेहा द्वारा तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3479245 बार देखा जा चूका है।

सिंगर नेहा गानों के आलावा बड़े इवेंट भी करती है। अपने आने वाले इवेंट की जानकारी नेहा खुद देती है। बॉलीवुड की धड़कन नेहा कक्कड़ मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। नेहा की उम्र 30 साल है। ये भी पढ़ें ,सिंगर नेहा कक्कड़ ने स्टेज पर मचाया धमाल , देखें वीडियो

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *