TikTok Video: नेहा कक्कड़ ने धीमे धीमे गाने पर किया जबरदस्त डांस ,वायरल हो गया वीडियो

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं। नेहा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो नेहा कक्कड़ टिक टोक एप के जरिए बनाया है।

नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने पिछले दिनों ‘धीमे-धीमे’ गाने पर एक वीडियो बनाया था। दोनों का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल और ट्रेंड हुआ। अब नेहा ने इसी गाने के साथ टिक टोक एप पर वीडियो बनाया है। कक्कड़ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। नेहा इस वीडियो के गाने के साथ न सिर्फ होठों से मूवमेंट कर रही है बल्कि साथ में डन्स भी कर रही है। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को 20 घंटों में 2,669,986 बार देखा जा चूका है।

आपको बता दें,नेहा कक्कड़ मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। बचपन से ही नेहा को डासिंग और सिंगिंग का शौंक रहा है। नेहा कक्कड़ टीवी इंडियन आइडल में भी हिस्सा ले चुकी है। नेहा इस रियलिटी शो की जज भी रह चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

Set Mera Scene Hai! 😉 This Song on Repeat 🔥 #DheemeDheeme by @tonykakkar ♥️ Trending!! . . @desimusicfactory #TonyKakkar #NehaKakkar @anshul300

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *