Asian Games 2023: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाकर तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, विश्व के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर बनें
एशियन गेम्स में नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी युवराज सिंह का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐरी सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं।
नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। एशियन गेम्स में ऐरी ने 9 गेंद पर अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ खेलते हुए 10 गेंदों में 52 रन बनाए हैं। दीपेंद्र की शानदार बल्लेबाजी के दम पर नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा बल्लेबाज कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर 137 रन का विशाल स्कोर बना कर तहलका मचा दिया है। बता दें, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल मैच में 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया था। अब ऐरी ने 10 गेंदों में आठ छक्के लगाकर 52 रन बनाए और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बता दें, नेपाल की टीम टी-20 इंटरनेशनल मैच में 300 प्लस का स्कोर बनाने वाली विश्व की एकमात्र टीम बन गई है। इसके अलावा कुशल मल्ला भी 34 गेंदों पर सेंचुरी लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
डेविड मिलर का रिकॉर्ड टुटा
टी 20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था। उन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था। अब यह रिकॉर्ड नेपाल के क्रिकेटर कुशल मल्ला के नाम हो गया है। जिन्होंने 34 गेंद पर शतक जमकर तहलका मचा दिया है।
कुशल मल्ला ने 50 गेंदों का सामना करते 137 रन की नॉट आउट पारी खेली। अपनी पारी में मल्ला ने 12 छक्के और 8 चौके लगाए। दूसरी तरफ मंगोलिया की टीम 41 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ खेला गया मैच 273 रनों से जीत लिया।