4pillar.news

भारत में पहली बार सबसे ज्यादा COVID 19 संक्रमण के नए मामले 200739 पिछले 24 घंटे में आए

अप्रैल 15, 2021 | by pillar

For the first time in India, 200739 new cases of COVID 19 infection came in the last 24 hours.

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में गुरुवार के दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पहली बार कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा आए हैं। पिछले 24 घंटे में 200739 नए कोरोना संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस देश के राज्य महाराष्ट्र में 589 52 है। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में 20510 नए केस दर्ज किए गए हैं।  वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी रिकॉर्ड तोड़ मामले आए हैं। दिल्ली में 17282 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।

भारत में पिछले भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 200000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 1038 लोगों की मौत हुई है । देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1471877 हो गई है।

कोरोना रिपोर्ट

  •  कोरोनावायरस संक्रमण के टोटल केस : 14074 564
  • रिकवर हुए : 124 9564
  • सक्रिय मामले : 147 1877
  • अब तक मौतें : 173 123

भारत में चल रहे कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 11449 3238 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 26,20,03,415 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 13,84,549 सैंपल टेस्ट कल 14 अप्रैल को लिए गए हैं

RELATED POSTS

View all

view all