अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 170’ का मुंबई शेड्यूल हुआ पूरा, सेट से वायरल हुई दोनों की नई तस्वीर
अक्टूबर 30, 2023 | by
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले है। दोनों सुपरस्टार फिल्म ‘थलाइवर 170’ में साथ नजर आएँगे। हाल ही में इस फिल्म के सेट से नई तस्वीर सामने आई है।
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता है। दोनों ने सैंकड़ों फिल्मों में काम किया है और दोनों की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अमिताभ और रजनीकांत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल ये दोनों अभिनेता 33 सालों के बाद स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएँगे। दोनों लाइका प्रोडक्शन की फिल्म थलाइवर 170 (Thalaviar 170) में नजर आएँगे।
थलाइवर 170 के सेट पर एकसाथ दिखे अमिताभ और रजनीकांत
दरअसल हाल ही में लाइका प्रोडक्शन ने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों सुपरस्टार एकसाथ नजर आ रहे है। इस फोटो में बिग बी जहां फोन चलाते हुए नजर आ रहे है, वहीं रजनीकांत भी उनके फोन में कुछ देखते हुए नजर आ रहे है। दोनों अभिनेताओं की ये तस्वीर सोशल मेडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
When Superstar and Shahenshah met on the sets of #Thalaivar170 🤩
Reunion on screens after 33 years! 🤗 #Thalaivar170 is gonna be double dose of legends! 💥 @rajinikanth @SrBachchan
Done with MUMBAI Schedule 📍📽️✨@tjgnan @LycaProductions #Subaskaran @gkmtamilkumaran… pic.twitter.com/LfyV3rP2JI
— Lyca Productions (@LycaProductions) October 29, 2023
पूरा हुआ मुंबई शेड्यूल
इस फोटो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘जब थलाइवर 170 के सेट पर शहंशाह और सुपरस्टार की मुलाकात हुई। 33 सालों के बाद ऑनस्क्रीन रीयूनियन।थलाइवर 170 दिग्गजों का डबल डोज़ होने वाली है। मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया है।’
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे दोनों
बता दे की बिग बी और रजनीकांत ने कंई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को आखिर बार साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में साथ देखा गया था। मुकुल एस. आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने उस समय भी करोड़ों रूपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में सालों बाद भी फैंस अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
RELATED POSTS
View all