International Women Day: हर साल दुनियाभर में 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । विश्व महिला दिवस के अवसर पर जानिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली महिलाओं के बारे में ।
कैसे हुई International Women Day की शुरुआत
महिला दिवस (International Women Day) हर साल 8 मार्च को उनके सम्मान, ख़ुशी, सुरक्षा और हकों के लिए मनाया जाता है । 1908 में हुए एक मजदूर आंदोलन के दौरान महिला दिवस की शुरुआत हुई थी । दरअसल ,न्यूयॉर्क में काफी महिलाओं ने नौकरी के घंटे कम करने और वेतनमान बढ़ाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था । महिलाओं को उनके आंदोलन में सफलता मिली । इसके एक साल बाद अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन को महिला दिवस घोषित कर दिया था ।
8 मार्च को क्यों मनाया जाता है International Women Day
इतिहासकारों के अनुसार , वर्ष 1917 में पहले विश्व युद्ध के दौरान ‘ब्रेड एंड पीस’ के लिए हड़ताल की थी । महिलाओं ने हड़ताल के दौरान अपने पतियों की मांग मानने से इंकार कर दिया था और उन्हें युद्ध छोड़ने के लिए राजी किया था । जिसके बाद वहां के सम्राट निकोलस को अपना पद छोड़ना पड़ा था । रूस की महिलाओं द्वारा यह विरोध 28 फरवरी को किया गया था । वहीँ 8 मार्च को यूरोप की महिलाओं ने शांति कार्यकर्ताओं के स्पोर्ट में रैलियां निकाली थी । जिसके बाद 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाने लगा ।
हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल
दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाएं
विश्व के सबसे फेमस पत्रिका फ़ोर्ब्स ने दुनिया भर की शक्तिशाली महिलाओं की सूचि तैयार की है । फ़ोर्ब्स की लिस्ट भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 41 वे नंबर पर है । रौशनी नादर 55 वे , किरण मजूमदार शॉ 68 वे ,लैंडमार्क ग्रुप की चेयरमैन रेणुका जगतियानी 98 वे स्थान पर है । भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस फ़ोर्ब्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है ।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल लगातार दसवे साल फ़ोर्ब्स की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं । फ़ोर्ब्स की 17 लिस्ट में दुनिया भर के 30 देशों की महिलाओं को शामिल किया गया है । जिसमें 5 एंटरटेनर महिलाएं , 10 राष्ट्र अध्यक्ष और 38 सीईओ महिलाएं हैं ।