Site icon 4PILLAR.NEWS

OG Movie Story: ओजी फिल्म स्टार कास्ट, बजट और अन्य जानकारी

OG Movie Story: ओजी फिल्म स्टार कास्ट, बजट

OG Movie Story: एक आगामी भारतीय तेलुगु गैंगस्टर-ऐक्शन फिल्म है। जिसका निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं।

ओजी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। OG Movie का जोरदार बज है। इसकी रिलीज से पहले ही वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड बना लिया है।

OG Movie की स्टार कास्ट

OG Movie में मुख्य भूमिका साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण ने निभाई है। फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी नीचे दी गई है।

OG Movie Story In Hindi

OG Movie की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड बॉस ‘ओजस गंभीरा’ (OG) की है। जो 10 साल के बाद वापस मुंबई लौटता है। उसकी वापसी का मकसद अपने प्रतिद्वंदी क्राइम लॉर्ड ओमी भाऊ का खात्मा करना है। फिल्म पूरी तरह से गैंगस्टर वर्ल्ड, रिवेंज और ऐक्शन-ड्रामा पर आधारित है। जिसमें फैमिली, वफादारी, बलिदान और बदले की कहानी दिखाई गई है।

औजी फिल्म का बजट

इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। जिससे यह 2025 की सबसे महंगी तेलुगु फिल्मों में से एक बन गई है।

औजी का कलेक्शन

रिलीज के दो दिन पहले ही OG ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग पूरी कर ली थी। जिसमें से 21.5 करोड़ रुपए भारत से और शेष ओवरसीज मार्केट से है। फिल्म केवल तेलुगु में ही धमाल मचा रही है, हिंदी और तमिल में रिलीज का भी प्लान है।

OG Movie ओपनिंग डे कलेक्शन

ओपनिंग डे पर कलेक्शन को लेकर फिल्म का क्रेज जबरदस्त है। OG Film साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग माने जाने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मार्केट में भी सिर्फ एक चेन से 1.5 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग हुई है।

OG Movie के निर्माता और निर्देशक

Exit mobile version