Site icon 4PILLAR.NEWS

Shahrukh Khan के गाने ‘जिंदा बंदा’ पर साउथ सुपरस्टार Mohanlal ने किया जबरदस्त डांस, किंग खान ने वीडियो शेयर कर तारीफ में कह दी ये बात 

Superstar Mohanlal ने Shahrukh के गाने 'जिंदा बंदा' पर डांस

Superstar Mohanlal Shahrukh Khan की फिल्म जवान के गाने ‘जिंदा बंदा’ पर डांस करते नजर आए। हाल ही में किंग खान एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की है।

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने हाल ही में एक अवार्ड शो के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के गाने ‘जिंदा बंदा’ पर जबरदस्त डांस किया। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं हाल ही में शाहरुख ने खुद मोहनलाल का ये डांस वीडियो शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की है। इसके साथ ही किंग खान ने उन्हें साथ में डिनर के लिए भी न्योता दिया है।

Superstar Mohanlal: Shahrukh Khan के गाने पर डांस करते दिखे Mohanlal

दरअसल शाहरुख खान के फैन क्लब ने कुछ घंटो पहले ही मोहनलाल का एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें स्टेज पर ‘जिंदा बंदा’ गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता। वहीं अब शाहरुख ने खुद इस वीडियो को रीशेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, ‘थैंक्यू मोहनलाल सर इस गाने को मेरे लिए और भी खास बनाने के लिए। काश मैं इस गाने को आपसे आधा भी अच्छा कर पाता। लव यू सर और मैं घर पर आपके साथ डिनर का इंतजार करूँगा। आप OG जिंदा बंदा हो।’

मोहनलाल ने दिया ये जवाब

वहीं शाहरुख खान का ये पोस्ट देख मोहनलाल ने भी उन्हें जवाब दिया है। साउथ सुपरस्टार ने लिखा, “डियर शाहरुख खान, इसे आपके जैसे और कोई नहीं कर सकता। आप अपने क्लासिक, अनोखे अंदाज में जिंदा बंदा हैं और हमेशा रहेंगे। आपके काइंड शब्दों के लिए धन्यवाद। और हाँ, केवल डिनर ? क्यों ना नाश्ते के बाद भी जिंदा बंदा पर डांस किया जाए।”

Exit mobile version