The Taj Story Total Box Office Collection: परेश रावल की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म द ताज स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी कलेक्शन की है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन डबल कमाई की है।
द ताज स्टोरी की कहानी
The Taj Story Total Box Office Collection: ताज महल को लेकर विवादास्पद सवाल उठानेव वाली फिल्म “द ताज स्टोरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। यह फिल्म हिन्दू मंदिर “तेजो महालय” को ताज महल में बदलने की साजिश पर आधारित है। ये ऐतिहासिक दावों और प्रचार के मिश्रण पर बनी है।
द ताज स्टोरी फिल्म के निर्माता-निर्देशक
The Taj Story Total Box Office Collection: फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है। लेखन तुषार अमरीश गोयल और सौरभ एम. पांडे ने संभाला है। मुख्य कलाकारों में परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ शामिल हैं। फिल्म का निर्माण स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सीए सुरेश झा ने किया है। फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को थिएट्रिकल रिलीज हुई और इसका टीजर 14 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया था।
द ताज स्टोरी फिल्म का बजट
The Taj Story Total Box Office Collection: फिल्म का टोटल बजट 25 करोड़ रुपए है। यह एक मध्यम बजट की फिल्म है। ऐतिहासिक लोकेशन्स पर शूटिंग और विशेष प्रभावों (जैसे AI विजुअल्स) पर फोकस करती है। फिल्म के हिट माने जाने के लिए न्यूनतम 25 करोड़ का कलेक्शन जरूरी है।
The Taj Story Total Box Office Collection
फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में औसत ओपनिंग ली है, लेकिन विवादों के बावजूद कुछ स्क्रीन्स पर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला-जुला रहा। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपए की कलेक्शन के साथ शुरुआत की। जबकि दूसरे दिन फिल्म को शनिवार की छुट्टी और वर्ड ऑफ़ माउथ का लाभ मिला। ताज स्टोरी ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने तीसरे दिन 2.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिन में 6.80 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर लिया है।
द ताज स्टोरी की स्क्रीनिंग
फिल्म लगभग 800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, लेकिन कुछ शहरों (जैसे नासिक, गोवा) में स्क्रीनिंग न होने की शिकायतें आई हैं, जिसे जानबूझकर दबाने का आरोप लगाया जा रहा है।
फ्लॉप के कगार पर खड़ी है फिल्म : The Taj Story Total Box Office Collection
अभी शुरुआती चरण में ‘डिसेंट ओपनिंग’ मानी जा रही है, लेकिन अगर वीकेंड पर ग्रोथ न हुई तो फ्लॉप होने का खतरा है। फिल्म रिलीज के तुरंत बाद विवादों और नेगेटिव रिव्यूज का शिकार हुई।
ताज स्टोरी और विवाद : The Taj Story Total Box Office Collection
फिल्म को हिंदुत्व प्रोपगैंडा कहा जा रहा है, जो पी.एन. ओक के डिबंकड थ्योरी (ताजमहल हिंदू मंदिर था) पर आधारित है। ट्रेलर में ‘एंटी-नेशनल’ प्लेकार्ड और मोशन पोस्टर (शिवलिंगा रिफ्लेक्शन) ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भड़काई। परेश रावल को ‘पेशाब रावल‘ कहकर मजाक उड़ाया गया। प्रोड्यूसर्स ने डिस्क्लेमर जारी किया कि फिल्म धार्मिक मुद्दों पर नहीं, सिर्फ ऐतिहासिक फैक्ट्स पर है। सुप्रीम कोर्ट और ASI ने ऐसे दावों को खारिज किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के खिलाफ PIL खारिज कर दी।

