International Womens Day 2025 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया नारी शक्ति को सलाम, कंगना रनौत से लेकर संजय दत्त तक ने महिलाओं के लिखी ये खास बात 

International Womens Day 2025 के मौके पर आज हर कोई नारी शक्ति को सलाम कर रहा है। वहीं कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस खास दिन पर पोस्ट शेयर करते हुए महिलाओं…

आज 8 मार्च को दुनियाभर में इंटरनेशनल विमेंस डे (International Womens Day 2025) मनाया जा रह है। यह दिन दुनियभर में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और समाज में महिलाओं की भूमिका को सम्मान देने के लिए समर्पित है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कंई दिग्गजों ने पोस्ट शेयर कर बधाई दी है। वहीं अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कंई कलाकारों ने भी इस स्पेशल दिन पर पोस्ट शेयर कर सभी महिलाओं को शुभकामनाएँ दी है।

International Womens Day 2025 पर कंगना का पोस्ट

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इस इंटरनेशनल विमेंस डे पर मेरा ये संदेश हर एक महिला के लिए है, आप ये मत समझिए कि आपको पुरषों के जूतों में फिट होने या दूसरी महिला से पर्तिस्पर्धा करने की जरुरत है। नहीं, आपको किसी और की तरह बनने की कोई जरुरत नहीं है। आपके अंदर एक शक्ति है जो आपको उजागर करने और मुक्त करने का इंतजार कर रही है। बस उस पर ध्यान केंद्रित करो, दयालु बनो, जिज्ञासु बनो, खुद को और बेहतर बनाए, एक महिला की तरह बने।”

“हर कोई इस दुनिया में महिला का प्यार और ग्रेस पाने की उम्मीद कर रहा है। याद रखें कि जब आप एक बच्ची थी तो आपको सिर्फ अपनी माँ की जरुरत थी। वह स्त्रोत बने, खुद को प्यार करे और बस एक महिला की तरह बनो। तुम एक देवी हो। हर किसी को तुम्हारी जरुरत है, तुम पर्याप्त से ज्यादा हो और तुम सबकुछ हो।”

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया प्यारा पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि महिला दिवस एक ऐसा दिन है, जिसे हर दिन मनाया जाना चाहिए।

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी है।

संजय दत्त

संजय दत्त ने महिला दिवस पर अपनी स्वर्गीय माँ नरगिस दत्त, पत्नी मान्यता दत्त, अपनी दोनों बेटियों और बहनों संग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, “मेरी जीवन में महिलाएँ, मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। उनका प्यार, देखभाल और ताकत मेरे लिए सबकुछ है। मेरे प्यारों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ।”

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version